top of page

साथियों ने 125 रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या


ree

जयपुर, 09 मई (हि.स.)। महेश नगर थाना इलाके में बुधवार को सिर पर वार का हुई युवक बलराम मीणा  की हत्या के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवको ने 125 रुपये के लिए उसके सिर पर वार किया था और जिससे गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद वह फरार हो गए थे। जहां पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधिच ने बताया कि युवक बलराम मीणा की हत्या को गंभीरता लेते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार के निर्देशन में 50 पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की मदद से इस हत्या का खुलासा करते हुए कमल उर्फ तोतला निवासी डूंगर सिकराय जिला दौसा हाल खानाबदोश त्रिवेणी पुलिया व लाला उर्फ जीतू मीणा निवासी गांव रलावता कोटखावदा को अर्जुन नगर अण्डरपास से गिरफ्तार किया है। आरोपित कमल बैरवा उर्फ तोतला जो पूर्व में भी कई मुकदमों में गिरफ्तार हुआ हैं तथा उसका साथी लाला उर्फ जीतू जो 2016 में केन्द्रीय कारागार में एक साथ कस्टडी में रहे हैं तबसे उनकी दोस्ती हैं। कमल बैरवा उर्फ तोतला के खिलाफ आम्र्स एक्ट आबकारी एक्ट व अन्य धाराओ में छह मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं। वहीं लाला उर्फ जीतू के खिलाफ भी चोरी के मुकदमें दर्ज हैं । जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आरोपितो से पूछताछ में सामने आया कि मृतक बलराम मीणा कचरा बीनने का काम करता था तथा अन्य पांच व्यक्ति शादी पार्टियों में काम करते थे। पांच मई को प्रेम व जीतू उर्फ लाला मीणा नामक युवक भांग पत्तियां तोडकर लाये थे। इन भांग की पत्तियों के टुकड़ों को प्रेम ने बेच दिया था। बटवारे को लेकर दह मई  को खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके पश्चात शराब पी ली। शराब पीने के बाद आपस में कहासुनी झंगडा हो गया। झगडा होने के पश्चात बलराम मीणा, प्रेम मीणा व निरंजन तीनो नाराज होकर यह कहते हुए चले गये कि वह उसके साथ नहीं रहेंगे और तुम गलत काम करते रहते हो। इस बात को लेकर कमल उर्फ कमलेश उर्फ तोतला,जीतू उर्फ लाला मीणा आपस में एक राय होकर तीनों का पीछा किया तथा पीछा करके एलन केरियर संस्थान के पास उनको रोककर प्रेम व बलराम के साथ मारपीट करने लग गये। बलराम के सिर पर जोर से मारने के कारण बलराम रोड पर गिर गया और गिर जाने से उसकी मृत्यु हो गयी।मृतक बलराम के साथ दोनों व्यक्ति प्रेम मीणा व निरंजन के रूप में पहचान हुई जो डरते हुए आगे चले गये उसके पश्चात लाला उर्फ जीतू व कमल उर्फ तोतला पीछे जाकर पुन: मारपीट की तथा प्रेम मीणा से 125 रुपये छीनकर ले गये और वहा से मौके से फरार हो गए।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page