top of page

शादी की जिद्द में प्रेमी ने प्रेमिका के माँ बाप को उतारा मौत के घाट


ree

सुल्तानपुर, 26 मई । गोसाईगंज क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक प्रेमी ने शादी की जिद्द में प्रेमिका के माता-पिता को मौत के घाट उतारा दिया। हत्यारोपी मौके से फरार है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुटी है।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में प्रेमिका के माता-पिता को शादी न मानने पर हुई बहस के बाद धारदार हथियार से मंगलवार भोर में गला रेत कर हत्या कर दी। डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल हुई है।


दंपति राममिलन(60) एवं उसकी पत्नी राजकुमारी (53) का शव उसी के घर की छत पर पाया गया। दोनों के गले पर धारदार हथियार के निशान है । सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।


पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, एएसपी ग्रामीण शिव राज, सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर देर रात तक जमा रहे। फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड को भी मामले की तह तक पहुंचने के लिए लगाया गया है। उधर डबल मर्डर की वारदात क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि थाना मृतक की पुत्री वंदना (23) पुत्री राम मिलन का प्रेम-प्रंसग लालमनी उर्फ लल्लू के बीच पिछले दो साल से चल रहा था।

वंदना का कहना है कि परिजनों ने शादी के लिए मना कर दिया था। रात को लालमनी आया शादी के लिए कहने लगा, लेकिन जब शादी के लिए माता-पिता नहीं माने तो वहीं पड़े हंसिए से पहले मां को मारा फिर पिता को मार दिया। डाँगस्क्वाय़ड व फोरेन्सिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी है ।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page