top of page

पागल आशिक ने प्रेमिका की धारदार हथियार से काटकर की हत्या



ree

जौनपुर, 27 मई । जलालपुर थाना क्षेत्र जमालपुर गांव में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर युवती की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। मंगलवार देर रात उसने घर में घुस कर वारदात को अंजाम दिया। परिजन ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला।

बुधवार सुबह पुलिस ने पहुंच कर तफ्तीश की। आरोपी युवती की बहन का देवर बताया जा रहा है। जलालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी मिठाई लाल की बड़ी बेटी की शादी दस साल पहले नेवादा गांव में हुई थी। कुछ दिनों से उसके पति का देवर छोटी बहन सोनी (20) से एकतरफा प्यार करने लगा था। इसी बीच परिजन ने सोनी की शादी कहीं और तय कर दी। सिरफिरे को जब पता चला तो उसने सोनी के सामने प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर सोनी ने मना कर दिया। मंगलवार देर रात सोनी और उसका परिवार घर में सो रहे थे। हाथ में धारदार हथियार लिए युवक किसी तरह घर में घुस गया। इसके बाद उसने सोनी का गला काट दिया। चीखने के आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। नजारा देख शोर मचाने लगे तो आसपास के लोग जुटने लगे। इसी बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। आनन फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जलालपुर पुलिस और आला अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। घटना के सम्बंध में एसओ विनोद कुमार सिंह ने बताया युवती की बड़ी बहन के देवर पर हत्या का आरोप लग रहा है। जांच चल रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मिलते ही कार्यवाही की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page