top of page

सिगरेट और बीयर शेयर ना करने पर कर दी दोस्त की हत्या


दिल्ली के अति सुरक्षित कहे जाने वाले संसद मार्ग इलाके में सिगरेट और बीयर शेयर ना करने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक जसवंत (45) की हत्या के कुछ ही घंटों बाद संसद मार्ग थाना पुलिस ने प्रेम चंद्र (47) को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त डॉ ईश सिंघल ने बताया कि शाम करीब 4:00 बजे सूचना मिली थी कि नेशनल आर्काइव्स जनपद के पास एक युवक की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जसवंत के रूप में हुई। उसकी बुरी तरह पीट पीट कर हत्या की गई थी। आसपास के लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी।एसएचओ संसद मार्ग अजय कुमार शर्मा की टीम को जांच में पता चला कि जसवंत का अपने दोस्त प्रेमचंद्र से झगड़ा हुआ था। दोनों सड़क मरम्मत का काम करते थे। वर्तमान में वह विजय चौक के पास साइट पर काम कर रहे थे। उनका सिगरेट और बीयर पीने को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान प्रेमचंद्र के सर पर भी चोट आई थी। प्रेमचंद ने बीयर की बोतल और हथौड़े से पीट-पीटकर जसवंत को गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया।

उधर, प्रेमचंद्र की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी प्रेमचंद को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। 

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page