top of page

अज्ञात बदमाशों ने पत्थर से वार कर चौकीदार की हत्या की


ree

बूंदी, 17 मई (हि.स.)। शहर के बाईपास रोड स्थित सथुर चुंगी नाके के पास स्थित शराब ठेके चौकीदार की अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। रविवार सुबह वारदात का खुलासा हुआ। शराब ठेकेदार रामनिवास गुर्जर ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान शराब ठेके चौकीदार रघुवीर सिंह उर्फ रघु के रूप में हुई है। कुछ देर बाद एसपी शिवराज मीणा, एएसपी सतनाम सिंह, डीएसपी मनोज शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे और वहां का बारिकी से मुआयना किया।  शराब ठेकेदार रामनिवास गुर्जर ने पुलिस को बताया कि ठेके पर चोरी की घटनाएं हो रही थी। इसके चलते 5-6 दिन पहले ही रघुवीर को चौकीदारी के लिए रखा था। शनिवार रात 9 बजे के करीब रामनिवास गुर्जर का भतीजा खाना देकर आया था। रविवार सुबह रामनिवास की पत्नि जब रघु को चाय देने गई तो वह नहीं दिखा। ठेके के दरवाजे पर पहुंची तो दरवाजा खुला था अंदर सामान बिखरे पडे थे। पीछे की तरफ देखा तो दीवार के सहारे रघुवीर खून से लथपथ बेसुध पड़ा था आसपास भी खून फैला हुआ था। महिला ने इसकी जानकारी अपने पति रामनिवास को दी। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक गंगापुर निवासी बताया है वह यहां अकेला ही रहता था। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्ट करवाकर शव सौंप दिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की सहायता से वारदात स्थल से आवश्यक सबूत जुटाए। उधर, शराब ठेकेदार रामनिवास गुर्जर ने अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की नीयत से हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने परिजनों से रिपोर्ट लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि लॉक डाउन के कारण लोगों कि आवाजाही नहीं होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने रात के समय पत्थर से चौकीदार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page