ईद से पहले परिवार कि खुशियां काफुर
- Rajesh Jain
- May 24, 2020
- 2 min read

गंगानगर। राजस्थान के गंगानगर जिले की रावला मंडी क्षेत्र की 9 पीएसडी ग्राम पंचायत के चक 2 पीएम की चूना फैक्ट्री में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर में हथौड़े से वार कर हत्या (Murder) कर दी। हत्या के बाद छोटा भाई मौके से फरार हो गया। पिछले कुछ दिनों से इन दोनों भाइयों में मामूली मनमुटाव चल रहा था जो रिश्तों कि हत्या में बदल गया है। इससे पहले घर में हुई मामूली कहासुनी को परिवार के ही लोगो ने एक दूसरे को समझाईश देकर मामले को शांत कर दिया था।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 9 बजे मृतक हसन अली पुत्र अकबर अली 40 वर्षीय हर रोज की तरह 2 पीएम की चूना फैक्ट्री में कार्य कर रहा था। वहीं मृतक का छोटा भाई जाकिर 22 वर्षीय भी इस फैक्ट्री में कभी-कभार मजदूरी करने आता था। मृतक ने आरोपी भाई से घर से पहनने वाले कपड़े मंगवाए थे, जिनको लेकर शनिवार को वह फैक्ट्री में पहुंचा था।
मामुली विवाद हो गयी हत्या फैक्ट्री में पहुंचने के बाद दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे तैश में आए छोटे भाई जाकिर ने अपने बड़े भाई हसन अली के सिर पर हथौड़े से तबाड़तोड़ वार कर दिए जिससे हसनअली गंभीर रूप से घायल हो गया। हसन अली के चिल्लाने पर फैक्ट्री में दूसरी तरफ सोया मजदूर भाग कर आया और हसन को रावला सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। जिसने रास्ते में सत्तासर गांव के नजदीक दम तोड दिया। इसके बाद हसन अली के शव को वापस रावला लाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
सीआई निकेत पारीक ने बताया कि रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मृतक के पिता अकबर अली ने अपने बेटे जाकिर के खिलाफ अपने बड़े पुत्र हसन अली की हत्या करने के आरोप में रावला थाने में मामला दर्ज कराया है। मृतक का परिवार रावला मंडी में वार्ड नंबर 8 डंडी रोड पर निवास करता है। मृतक हसन अली सहित परिवार में 10 भाई और दो बहने हैं। इनमें आरोपी सबसे छोटा बताया जा रहा है।























































































Comments