मां ने खोया आपा, दो बच्चियों को चाकू से गोद डाला
- Rajesh Jain
- May 25, 2020
- 1 min read

हरियाणा के हिसार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक मां ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी दो बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि बच्चियों ने आटा गूंथ रही मां की थाली में मिट्टी डाल दी थी. जिसकी वजह से मां को गुस्सा आया और उसने अपना आपा खो दिया. फिर महिला ने उसी चाकू से आत्महत्या करने की कोशिश की.
घायल महिला को हिसार के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. पुलिस ने पति के बयान के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार राजस्थान के गांव भिराण के रहने वाले अहमद अपनी पत्नी चारयां और बच्चों के साथ खेदड गांव के पास में झुग्गी -झोपड़ी में रहता है और सड़क निर्माण में मजदूरी का काम करता है.
पुलिस ने बताया कि महिला का पति अपने काम पर चला गया था. चारयां खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. तभी बच्चियों ने आटा गूंथने वाली थाली में मिट्टी डाल दी, जिसकी वजह से मां को गुस्सा आ गया. पहले मां ने बच्चियों को पीटा और बाद में सब्जी काटने वाले चाकू से वार करके दोनों बच्चियों की हत्या कर दी.
घटना की सूचना पाकर डीएसपी संजय बिश्नोई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से चाकू बरामद किया और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पति के बयान के आधार पर धारा 302, 309 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.























































































Comments