प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
- Rajesh Jain
- Jun 20, 2020
- 2 min read

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), 20 मई । प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी व उसके साथियों के संग मिलकर पति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आठ घण्टे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पींचा ने ट्रांजिट कैम्प पुलिस थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में समीर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने शनिवार सुबह कैम्प निवासी समीर विश्वास की उसके घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में निताई विश्वास ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा कायम कराया था।
उन्होंने बताया कि एसएसपी बरिंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार एक टीम का गठन हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान मृतक की पत्नी श्यामली की संदिग्ध भूमिका के चलते पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने हत्या की सारी साजिश बयान कर दी।

दरअसल मृतक की पत्नी श्यामली का गूलरभोज निवासी विश्वजीत के साथ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। समीर ने श्यामली को विश्वजीत से कोई सम्बन्ध ना रखने की ताकीद की थी। प्रेम प्रसंग के कारण कुछ माह पहले पंचायत भी हुई लेकिन उसके बाबजूद श्यामली और विश्वजीत के बीच रिश्ते बने रहे। चूंकि इस प्रेम प्रसंग के बीच समीर बाधक बन गया था, इस कारण प्रेमी जोड़े ने समीर को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
इसके तहत श्यामली ने समीर की बियर में नींद की गोलियां मिला दीं। जब समीर नींद में बेसुध हो गया तो विश्वजीत अपने दो अन्य दोस्तों शिव अधिकारी व महेश सरकार के साथ घर पहुंचा और सोए हुए समीर की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस हत्याकांड का त्वरित खुलासा करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। इधर एसएसपी ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Comentários