हत्यारी पत्नी, तांत्रिक प्रेमी सहित गिरफ्तार
- Rajesh Jain
- Jun 22, 2020
- 2 min read

भिवानी, 22 जून । प्यार अंधा ही नहीं, हत्यारा भी होता है। इसकी एक बानगी भिवानी के कलिंगा गांव में देखने को मिली। यहां बीते साल दीपावली की रात एक पत्नी ने अपने तांत्रिक प्रेम के साथ अपने ही पति की निर्मम हत्या कर शव महेंद्रगढ़ की माधवगढ़ पहाडिय़ों में फेंक दिया और फिर सीधे थाने पहुंच कर पति के गुम होने की शिकायत कर दी। फिलहाल सीआईए पुलिस ने हत्यारी पत्नी व उसके तांत्रिक प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
बीते साल दीपावली की रात पूरा देश दीप जलाकर खुशियां मना रहा था। वही भिवानी के कलिंगा गांव में 40 साल की एक महिला अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का साजिश रच रही थी। मंजू नामक इस महिला ने अपने तांत्रिक प्रेमी के कहने पर अपनी 20 साल की बेटी व 18 साल के बेटे के साथ अपने पति को दूध में मिलाकर नशे की गोलियां दे दी। फिर देर रात मंजू ने अपने तांत्रिक प्रेमी को घर बुलाकर अपने पति सुधीर को रस्सियों से बांध दिया। उस समय सधीर नशे की गोलियां देने की वजह से नशे में था। मंजू व उसके प्रेमी जयबीर ने मिलकर सुधीर का गला रस्सी से दबाया। जिसके बाद महिला के प्रेमी जयबीर ने सुधिर का गला चाकू के काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीते साल दिपावली की रात कलिंगा निवासी मंजू व उसके प्रेमी जयबीर ने सुधीर की हत्या कर दी और उसी रात सुधीर के शव को बॉलेरो गाड़ी में डाल कर महेंद्रगढ जिला के माधवगढ़ की पहाडिय़ों में फेंक आए। डीएसपी ने बताया कि सुबह आकर मंजू ने सदर थाना में अपने पति के गुम होने की शिकायत दर्ज करवा दी। डीएसपी ने बताया कि मंजू का राजस्थान के झुंझनू जिला के एक गांव निवासी जयबीर नामक झाडफ़ूंक करने वाले तांत्रिक से फोन पर बात हुई। इसके बाद दोनों में प्रेम हुआ। इसी के चलते तांत्रिक जयबीर ने राजस्थान से आकर मंजू के ससुराल कलिंगा गांव में ही कपड़े व झाडफ़ूक की दुकान कर ली और दोनों ने बीते साल दीपावली को मंजू के पति सुधीर की गला दबाकर व चाकू से गला काट कर हत्या कर दी थी।
Comments