के.पाटन: युवक की हत्या, मामला दर्ज
- Rajesh Jain
- Jul 11, 2020
- 1 min read

केशवराय पाटन 11 जुलाई l थाना क्षेत्र के सुवासा गांव में एक युवक की हत्या कर शव ड्रेन में फेंकने का मामला पुलिस ने दर्ज गया है l पुलिस उप अधीक्षक दीपक गर्ग ने बताया की बीती रात चितावा गांव निवासी दीपक नारायण पुत्र भेरूलाल नायक 23 वर्ष घर से निकला था, मगर शनिवार को उसका शव ड्रेन में पड़े होने की सूचना मिली l सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाई, तो दीपक नारायण नायक का निकला ।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया तो युवक के सर में चोट के निशान थे l पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है l इस वारदात को लेकर घटनास्थल पर बूंदी पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा मौके पर पहुंचे और एक टीम बनाकर तफ्तीश शुरू कर दी है l सीआई लखन लाल मीणा ने बताया कि डॉग स्क्वायड व रासायनिक पदार्थों से भी हत्या की जांच की जा रही है l
Comments