अधेड़ व्यक्ति की हत्या: महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
- Rajesh Jain
- May 22, 2020
- 2 min read

दाढ़देवी के जंगलात में अधेड़ व्यक्ति की हत्या: महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
कोटा, 22 मई। गुमानपुरा थाना पुलिस ने अगवा कर जंगलात में शराब पार्टी के दौरान हुई कहासुनी में पुलिया से नीचे धकेल कर की गई अधेड़ व्यक्ति की हत्या के मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 18 मई को राम स्वरूप (58) पुत्र राम प्रताप मैहर निवासी रामचंद्रपुरा,छावनी को एक महिला व पुरुष मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गए थे। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रामस्वरूप की गुमशुदगी गुमानपुरा थाने में दर्ज कराई थी। अगुवा रामस्वरूप को घायल अवस्था में 19 मई को एंबुलेंस 108 द्वारा उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया,जिसकी उपचार के दौरान 20 मई को मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। परिजन की रिपोर्ट पर धारा 364, 302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि एएसपी सिटी दिलीप सैनी, डीएसपी संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर हत्या का राज फाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार के नेतृत्व में टीम ने दो दिन कड़ी मेहनत मशक्कत के पश्चात हत्या के आरोपी बबलू (30) पुत्र रामकल्याण बेरवा निवासी आरामपुरा, पटवार घर की गली,खेड़ा रसूलपुर,कैथून और सुनीता मेघवाल (30) पत्नी रामदयाल मेघवाल निवासी गांव आवा हथाई के सामने, कनवास हॉल पति सुरेंद्र मेघवाल निवासी देवली माझी (कोटा ग्रामीण) को गिरफ्तार किया।
पुलिया से नीचे धकेल कर की हत्या : थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार के अनुसार पूछताछ में आरोपियों से पता चला कि अधेड़ रामस्वरूप को आरोपीगण मोटरसाइकिल पर दोपहर के समय बैठाकर दाढ़देवी के जंगलात में ले गये। वहां तीनों ने देसी शराब के पव्वे पिये। नशे शराब पांच सौ रुपए के मामले को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान बबलू और सुनीता ने रामस्वरूप को पुलिया से 7 फुट नीचे धकेल दिया। सिर में चोट लगने के कारण वह अचेत हो गया और उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।























































































Comments