top of page

बेटी की लव मैरिज रुकवाने के लिए मां-बाप ने कोर्ट में कहा- हमारी बेटी कोरोना पॉजिटिव,


कोरोना काल में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक अनोखी लव स्टोरी का मामला सामने आया है। यहां लड़की के घर वालों को लड़का पसंद नहीं था। लड़की शादी करने के लिए कोर्ट पहुंची तो शादी रुकवाने के लिए परिजन भी कोर्ट पहुंच गए और उन्होंने कहा कि लड़की को कोरोना है इसके बाद लड़की को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया। हालांकि, युवती का कहना है कि कोरोना हारेगा और उनका प्यार जीतेगा।

दरअसल, अमलपुरा इलाके की 19 वर्षीय युवती का अपने ही समाज के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक के परिजन को लड़की पसंद थी, जबकि युवती के परिजन को लड़का पसंद नहीं था। युवती को उसके परिजन ने मना भी किया, लेकिन वह नहीं मानी। इस बीच डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में युवक-युवती लव मैरिज करने के लिए शपथ पत्र बनवाने पहुंचे। इस दौरान लड़की के परिवार के लोग जब कोर्ट पहुंचे तो उन्होनें कहा ‘वकील साहब! आप इस लड़की से दूर रहिए, इसे कोरोना है।’  इतना ही नहीं परिजन ने स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी शिकायत कर दी कि कोरोना पॉजिटिव युवती कोर्ट में शादी के लिए शपथ पत्र बनवा रही है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page