top of page

रोक के बावजूद मस्जिद में पढते मिले नमाज


ree

झुंझुनू, 23 मई(हि.स.)। धार्मिक स्थलों पर आमजन की एंट्री पर पाबंदी के बावजूद भी झुंझुनू की एक मस्जिद में करीब दो दर्जन लोग नमाज पढ़ते हुए मिले। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।  शहर कोतवाल गोपालसिंह ढाका ने बताया कि सूचना मिली थी कि कबाड़ी मार्केट में स्थित अल कुरैश मस्जिद में कुछ लोग नमाज पढ रहे है। जिसके बाद प्रशासन के साथ पुलिस पहुंची तो वहां पर करीब 25 लोग नमाज पढ़ते हुए मिले। पुलिस के पहुंचते ही इनमें से करीब 10-11 लोग पीछे के दरवाजे से कबाड़ की आड़ लेते हुए भाग गए। जबकि 14 जनों से उनके बारे में जानकारी ली गई। इसके बाद तहसीलदार झुंझुनूं की रिपोर्ट पर 14 जनों के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि एफआईआर धारा 188, 269, 270 भारतीय दंड संहिता, धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं धारा 45 महामारी नियंत्रण अध्यादेश 2020 में दर्ज करवाई गई है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page