दो तस्करों से 46 किलो डोडा चूरा पकड़ा
- Rajesh Jain
- Jun 21, 2020
- 2 min read

चित्तौड़गढ़, 21 जून । केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के आसूचना एवं निवारक प्रकोष्ठ चितौड़गढ़ ने मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा रोड, लक्ष्मीपुरा टोल टैक्स के पास कार्रवाई करते हुए 46 किलो डोडा चूरा पकड़ा। मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित डोडा चूरा से भरी कार को होटल के पीछे छिपा कर होटल की छत पर जाकर सो गए थे।
उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर से डोडा चूरा तस्करी के सम्बंध में सूचना मिली थी कि मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा रोड पर लक्ष्मीपुरा टोल टैक्स के पास होटल के पीछे खड़ी कार में डोडा चूरा भरा हुआ है। इस सूचना के आधार पर चितौड़गढ़ नारकोटिक्स की एक टीम का गठन किया। इस टीम में निवारक प्रकोष्ठ के अधीक्षक एसकेके पाठक, निरीक्षक एसके मिश्रा, अमन फोगाट, प्रशांत, उप निरीक्षक परविंद्रसिंह पंवार, चालक विष्णुदास मौके पर पहुंचे। मुखबिर की और से बताई कार की तलाश की। यहां एक होटल के पीछे कार खड़ी मिल गई। इसके सवार की तलाश की तो दो जनों के होटल की छत पर सोते मिलने की जानकारी मिली। नारकोटिक्स ने कार की तलाशी लेकर उसमें रखा 45 किलो 960 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया।साथ ही दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया।

इस मामले में नारकोटिक्स ने शैतानाराम पुत्र गनपतराम बिश्नोई ग्राम पुर, तहसील व थाना, सांचोर, जिला, जालोर एवं दिनेश कुमार पुत्र हीराराम बिश्नोई, निवासी हनुवंतपुरा दुथवा, तहसील व थाना, चित्तलवाना, जिला जालोर को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने मालवा से मारवाड़ जाने की बात कही। डोडा चूरा और कार जप्त कर ली। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जप्त डोडा चूरा करीब एक लाख मूल्य का बताया जा रहा है।
इससे पहले नारकोटिक्स ब्यूरो के आ सूचना एवं निवारक प्रकोष्ठ चितौड़गढ़ इसी माह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे चुका है। गत 18 जून की कार्यवाई में 206 किलो डोडा चूरा पकड़ा गया था। वही 1 जून को 206 किलो अफीम पकड़ी गई। नारकोटिक्स ब्यूरो चितौड़गढ़ की शनिवार रात को इस माह की तीसरी कार्रवाई है। वहीं चितौड़गढ़, कोटा व नीमच नारकोटिक्स 20 दिन में 6 कार्रवाई कर चुके हैं।
Comentários