चीन नहीं हथिया रहा है हमारी जमीन :नेपाल सरकार
- anwar hassan

- Jun 26, 2020
- 1 min read

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (25 जून) को मीडिया रिपोर्ट्स में सीमा मुद्दे और चीन द्वारा कुछ इलाकों का गैरकानूनी तरीके से अतिक्रमण करने से जुड़ी खबरों को बिल्कुल गलत बताया है और कहा है कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बयान जारी कर कहा, "यह खबर कृषि मंत्रालय के कथित 'रिपोर्ट' पर आधारित है जिसका खंडन वह पहले ही कर चुकी है और मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण से संबंधित कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है और ना ही यह हमारे क्षेत्र में आता है।"
शीर्ष सरकारी सूत्रों ने मंगलवार (23 जून) को एक जानकारी दी थी, जिसमें कहा गया है कि चीन ने नेपाल के एक गांव पर कब्जा कर लिया है और कथित तौर पर अतिक्रमण को वैध बनाने के लिए गांव के सीमा स्तंभों को हटा दिया है। यह भी पता चला है कि चीन ने धीरे-धीरे कई नेपाली क्षेत्रों में पूर्ण नियंत्रण के एक आगामी उद्देश्य के साथ अतिक्रमण किया है। इस क्रम में चीन का हालिया अतिक्रमण गोरखा जिले के रुई गांव में देखने को मिला है, जो अब चीन के पूर्ण नियंत्रण में है।























































































Comments