13 जुलाई: देश विदेश की 10 विशेष और रोचक खबरें
- Rajesh Jain
- Jul 13, 2020
- 3 min read

🔹1)अमिताभ बच्चन पूरे परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस बीच उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने होमियोपैथी दवा की कोरोना से बचाव को लेकर हिमायत की थी। लोग अमिताभ के इस भरोसे को देखते हुए होमियोपैथी आजमाने लगे थे। अब इस दवाई पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं। इसके साथ ही होमियोपैथी और आयुर्वेद के नाम पर प्रचारित कोरोना दवाइयों को लेकर भी लोगों की शंकाएं बढ़ गई है।
🔹2)कर्नाटक के कोलार में एक विचित्र घटना सामने आयी है जहां कोविड-19 से संक्रमित बेटे के स्थान पर उसकी मां को भर्ती कर लिया गया। उसकी पत्नी भी किसी अन्य बीमारी के कारण उसी अस्पताल में भर्ती थी। इसलिए दोनों की ही कोरोना जांच करायी गयी जिसमें कर्मचारी का बेटा कोरोना से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कर्मचारी के पुत्र को भर्ती करने के बजाय उसकी माँ को ही कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया।
🔹3)लॉक डाउन में बाहर निकलने वालों को कान पकड़ कर उठक बैठक कराने के बाद फिरोजाबाद पुलिस ने शहर में मास्क न पहनने वाले राहगीरों के लिए एक अनूठी पहल अपनाई। चेकिंग के दौरान मास्क न लगाने वाले नागरिकों को कोविड-19 के लिए बनाए गए जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण केंद्र में ले जा कर सादा कागज पर पांच सौ बार लिखवाया जा रहा है कि 'मास्क पहनना हैं जरूरी'।
🔹4)बच्चों के जन्म और शादी-विवाह में बधाइयां गाने वाले किन्नर राजधानी पटना की सब्जी मंडियों में अब सब्ज़ियों को बेच रहें हैं। संक्रमण के डर से वे लोग अब घरों में नहीं जाते हैं। मकान मालिक को किराया देने और रोजी-रोटी के लिए मजबूरी में उन्हें अब सब्जी बेचनी पड़ रही है।*
🔹5)आगरा में फेसबुक पर एक महिला ने प्रोफाइल में अपनी उम्र 38 की जगह 18 लिखकर किशोर से दोस्ती कर ली।दोनों लॉकडाउन में दिल्ली के स्टेशन पर मिले। तब किशोर को पता चला कि उसकी उम्र तकरीबन 38 साल है, वो दो बेटियों की मां और तलाकशुदा है। हकीकत सामने आने पर किशोर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकशी करने निकल पड़ा।उसने खुद चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया। लोकेशन पता करके टीम के सदस्य वहां पहुंच गए और उसे बचा लिया।
🔹6)रूस में दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा हुआ। रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि वैक्सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है। ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी वुतिम तारासोव संस्थान के निदेशक ने बताया कि जिन लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण किया गया है, उनमें से पहले समूह को 15 जुलाई को तथा दूसरे समूह को 20 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
🔹7)फेसबुक पर बिना सोचे समझे दोस्त बनाने के कुप्रभाव सामने आते जा रहें हैं। नोएडा में फेसबुक पर एक लड़की की प्रोफाइल के द्वारा नौजवान को सुनसान जगह पर बुलाकर उसके साथ मारपीट कर उसकी एक टांग तोड़ दी, और हमलावर उसका मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए। नौजवान वैलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने उक्त नौजवान को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
🔹8)तेलंगाना के निजामाबाद शहर में कोरोना से मृत के शव को ऑटो के बीच में रखकर कब्रिस्तान ले जाया गया और नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. साथ ही ऑटो चालक ने ना तो सही से मास्क लगाया हुआ था और ना ही पीपीई किट पहना हुआ था. ऑटो में शव इस तरीके से रखा हुआ था कि वह दोनों साइड से बाहर निकल रहा था.
🔹9)झारखंड के एक निजी स्कूल में एक शिक्षिका ने किंडरगार्टन के छात्रों से पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने को कहा जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। कोविड-19 के कारण पूर्वी सिंहभूम जिले में चल रही ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान पिछले हफ्ते शिक्षिका ने यूकेजी और एलकेजी के बच्चों को स्कूल के वाट्सऐप ग्रुप पर यू-ट्यूब लिंक देते हुए इन देशों के राष्ट्रगान को सीखने को कहा था।
🔹10)चार ऐसी दवाइयां जो सबसे ज्यादा खतरनाक है फिर भी इसे भारत के लोग खा रहे हैं। डिस्प्रिन- भारत में किसी व्यक्ति को जब भी सर दर्द होता है तो वह डिस्प्रिन लेकर काम चला लेता है पर कई देशों में भी यह दवाई बैन है। डी कोल्ड- इस दवाई का प्रयोग हमेशा सर्दी जुखाम में किया जाता है, ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन कनाडा अमेरिका में यह बैन है। विक्स- अक्सर हम भारत में सर्दी जुकाम होने पर छोटे बच्चों को और बड़े लोग भी विक्स लगाते हैं पर विदेशों में विक्स बैन है। निमुलीड- इंसान को जब कोई बदन दर्द होता है तो वह डॉक्टर के पास जाने की बजाय यह दवाई ले लेता है।लेकिन यह बुढ़ापे में जाकर बहुत ही तकलीफ देती है। ये भी दुनिया में बैन है।
13 जुलाई को घटी कुछ ऐतिहासिक घटनाएं।*
▪️1974: हेडिंग्ले में भारत ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला।
▪️2011: मुंबई तिहरे बम धमाकों से दहल उठी थी। ये धमाके मुंबई के झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में हुए थे।
Comments