top of page

अजय शर्मा बने ज़िला स्तरीय दुग्ध विक्रय केंद्र समिति के सदस्य


ree

ब्यावर 10 जुलाई । सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में पाँच हज़ार नए सरस दुग्ध विक्रय केन्द्र (बूथ) स्थापित करने की घोषणा के तहत बूथ आवंटन के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में देहात जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ब्याबर निवासी अजय शर्मा सदस्य होंगे।

देहात प्रवक्ता कमल वर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा गठित कमेटी के अन्य सदस्य संबंधित अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन)/एसडीएम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगर निगम, विकास प्राधिकरण के सचिव, जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध संचालक, राजस्थान आवासन मंडल के क्षेत्रीय अभियंता, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एवँ स्थानीय एसएचओ/थाना प्रभारी होंगे। वर्मा ने बताया कि इन सभी सरकारी सदस्यों के अतिरिक्त जिला समिति में अजय शर्मा, हरिसिंह राठौड़ अजय गौड एवं विपिन बेसिल भी सदस्य होंगे।

देश की धरती के ब्यावर ब्यूरो प्रमुख से बातचीत करते हुऐ जिला स्तरीय बूथ आवंटन समिति के सदस्य अजय शर्मा ने कहा कि इस नियुक्ति पर उन्होंने चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा एवं देहात जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और संगठन ने जो भी ज़िम्मेदारी दी है वे उस पर ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे और बेरोज़गारों व ज़रूरतमंदों को डेयरी संचालन कर रोज़गार का मौक़ा मिले इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करेंगे ।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page