नर्सेज को जल्द मिल सकता है पद नाम बदलने का तोहफा
- anwar hassan

- May 17, 2020
- 1 min read

जयपुर, 16 मई (हि.स.)। प्रदेशभर के हजारों नर्सेज को जल्द ही पद नाम बदलने का तोहफा मिल सकता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.रघु शर्मा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इस संबंध में संकेत दिये हैं। मंत्री डॉ रघु शर्मा ने शनिवार को ट्विट जारी करते हुए लिखा कि नर्सिंग कर्मियों के पदनाम बदलने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। इसको लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। इस पर विचार किया जा रहा है। एक-दो दिन में इस पर फैसला ले लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य के नर्सेज लम्बे समय से केंद्र के अनुरूप नर्सेज के पदनाम परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। नर्स श्रेणी द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स श्रेणी प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, पब्लिक हेल्थ नर्स को व्याख्याता, नर्सिंग ट्यूटर स्कूल, वरिष्ठ व्यख्याता, नर्सिंग ट्यूटर कॉलेज को सहायक प्रोफेसर, इसी तरह नर्सिंग अधीक्षक को चीफ नर्सिंग ऑफिसर पदनाम परिवर्तन की मांग नर्सेज यूनियन कर रही हैं। इस मांग को लेकर कई बार नर्सेज मुख्यमन्त्री, चिकित्सा मंत्री, एसीएस मेडिकल हेल्थ से मिल चुके हैं।























































































Comments