चक्रवात 'अम्फन' से ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी नुकसान
- pradeep jain

- May 20, 2020
- 2 min read

भुवनेश्वर, 20 मई । अम्फन तूफान के कारण राज्य के तटीय जिलों में भारीनुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को चक्रवात के कारण हुए नुकसान
के संबंध में प्राथमिक रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर देने का निर्देश दिया है।
राज्य के विशेष राहत कमिशनर प्रदीप जेना ने बताया कि तटीय़ जिलों में इस तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है। इस कारण प्रभावित जिलों केजिलाधिकारिय़ों को 48 घंटों के अंदर
प्राथमिक रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया गया है। प्राथमिक रिपोर्ट आने केबाद राज्य सरकार नुकसान के आधार पर मुआवजा तय करेगी। उन्होंने बताया कि जगतसिंहपुर, केन्द्रापडा, भद्रक व बालेश्वर जिले मेंविभिन्न स्थानों पर पेड़ उखड़े गये हैं तथा बिजली के खंबे गिर गये हैं। इस कारण कई सड़कें भी बंद हो गई हैं। इन स्थानों से पेड़ों की कटाई के लिए पहले से ही तैनात एनडीआरएफ, ओड्राफ वअग्निशमन विभाग की टीमों ने अपना कार्य प्रारंभ करदिया है। उन्होंने कहा कि आगामी 12 घंटों में सड़कों को साफ करने का लक्ष्य रखकरयुद्धकालीन स्तर पर कार्य चल रहा है। इसके बाद शीघ्र से शीघ्र बिजली की आपूर्ति
की व्यवस्था को बहाल करने के लिए प्रयास किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि जगतसिंहपुर व पारादीप में तूफान आश्रय स्थल में लाये गये लोग अपने घरों में वापस चले जाएंगे।
बालेश्वर जिले के बारे में वहां के जिलाधिकारी स्थिति को ध्यान में रखकर निर्णय करेंगे। उन्होंने बताया कि इस तूफान के कारण 1 लाख 48 हजार लोगों को स्थानांतरित कर2911 तूफान आश्रयस्थल में रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर टेलीकाम टावर के नुकसान होने की खबर अभी तक नहीं है। उन्होंने यह भी बताय़ा कि तूफान प्रभावित जिलों में दो दिनों के अंदर 1885गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।























































































Comments