top of page

ओलावृष्टि प्रभावित काश्तकारों की सहायता के लिए 55.38 करोड़ रुपये आवंटित


ree

जयपुर, 16 मई (हि.स.)। राज्य सरकार ने रबी सीजन के दौरान ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे से प्रभावित काश्तकारों को कृषि आदान- अनुदान भुगतान के लिए 55.38 करोड़ रुपये तथा अंधड़ एवं तूफान से हुई जन हानि वाले प्रभावित आश्रितों को 52 लाख रुपये की सहायता राशि आवंटित की है। साथ ही बाढ़, सूखा एवं टिड्डी प्रभावितों की सहायता के लिए अतिरिक्त राशि आवंटन के लिए केंद्र सरकार को ज्ञापन भिजवाया गया है। आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि फरवरी महीने के अन्तिम सप्ताह एवं मार्च के पहले सप्ताह में हुई ओलावृष्टि से भरतपुर जिले की भरतपुर, कुम्हेर, नदबई. डीग, नगर एवं रूपवास तहसीलों में  रबी की फसलों में काफी नुकसान हुआ था। राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए भरतपुर जिले की इन छह तहसीलों के 33 प्रतिशत या इससे अधिक का फसल खराबा होने वाले 57 हजार 211 काश्तकारों को कृषि आदान- अनुदान भुगतान के लिए 55.38 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है।  महाजन ने बताया कि राज्य में 3 एवं 4 मई को आये अंधड़-तूूफान से जयपुर एवं सवाईमाधोपुर के 3-3, टोंक के 5, जालोर एवं अलवर के 1-1 सहित 13 लोगों की जान चली गई थी। इन मृतक आश्रितों को 52 लाख रुपये की सहायता राशि आवंटित की गई है। सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से प्रभावित व्यक्तियों के बैंक खातों में हस्तानान्तरण कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि बाढ़ एवं अत्यधिक वर्षा से प्रभावितों को सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए 2645.86 करोड़ रुपये का ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसके विरूद्ध  622.97 करोड़ रुपये विभाग को प्राप्त हो गए हैं। महाजन ने बताया कि खरीफ फसल 2019 में सूखे से प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायता राशि चाहने के लिए 707 करोड़ रुपए का ज्ञापन भिजवाया गया जिसके विरुद्ध 161.63 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि रबी फसल 2019 में टिड्डी से प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायता राशि आवंटन के लिए 303.40 करोड़ रुपये का ज्ञापन भिजवाया गया है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page