top of page

लोकसभा अध्यक्ष 2 जून से छः दिवसीय संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर


ree

कोटा 21 मई 2020/लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 2 जून को छः दिवसीय प्रवास पर संसदीय क्षेत्र कोटा में रहेगें।

लाॅकडाउन के नियमों के चलते बिरला गत 23 मार्च के बाद से कोटा नहीं आ पा रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ने दिल्ली से टेलीकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों सहित हर वर्ग के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकरण करवाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कोटा-बूंदी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सफाईकर्मी,पुलिसकर्मी सहित कोरोना वाॅरियर्स को मास्क, सैनेटाइजर व अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए।

------------

ree

कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वाॅरियर्स के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर अब कोटा शहर में घर घर पर मास्क पहुॅचाऐ जाऐगें साथ ही गली मोहल्लों में घूमने वाले सब्जी विक्रेताओं और रेहड़ी वालों को भी मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध करवाऐ जाऐगें। विशेषज्ञ डाॅक्टरों की सलाह पर कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए बिरला ने यह प्रयास किया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गत रविवार को हाडोती के 200 से अधिक निजी एवं सरकारी चिकित्सकों से टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया था। बिरला ने डाॅक्टरों का आभार जताते हुए कहा था कि आज उन्हीं की मेहनत व समर्पण के चलते भारत अन्य विकसित देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

इस दौरान मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा. विजय सरदाना तथा अतिरिक्त प्राचार्य डा. देवेन्द्र विजयवर्गीय ने सब्जी विक्रेताओं व रेहड़ी वालों के माध्यम से कोरोना संक्रमण का फैलाव होने की आशंका व्यक्त की थी। साथ ही सुझाव दिया था कि सब्जी विक्रेताओें व रेहड़ी वालों को भी मास्क व सैनेटाइजर वितरित किए जाएं।

चिकित्सकों की सलाह व स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जनसहयोग से लोगो तक पहुॅचाने के कोटा नगर निगम सीमा में वार्डों में सक्रिय रूप से कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर मास्क पहुॅचाऐं जाऐगे। वहीं संसदीय क्षेत्र में नगरीय निकायों में सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं व रेहड़ी को मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध करवाया जाऐगा।

सब्जी विक्रेता-रेहड़ी वाले समाज का अभिन्न अंग

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सब्जी विक्रेता और रेहड़ी वाले भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। हमारी दैनिक आवश्यकताओं की विभिन्न वस्तुओं की पूर्ति इन्हीं के माध्यम से होती है। उन्हें मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध करवाकर हम कोरोना संक्रमण का विस्तार तो रोक ही रहे हैं, साथ ही उन्हें व समाज को भी सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page