कोरोना का भय दूर करने की जरूरत, ओम बिरला
- Desh Ki Dharti

- Jun 5, 2020
- 2 min read

कोटा 5 जून। देश न्यूज़।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रामगंजमंडी की कोटा स्टोन स्मॉल स्केल इन्डस्ट्रीज एसोसिएसन के पदाधिकारियों ओर भाजपा कार्यकर्ताओं की स्वयं के निवास पर ली बैठक।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी से कहा लोगो के मन से कोरोना का भय दूर करने की आवश्यकता है लोगो को जागरूक करे और उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने रामगंजमंडी इन्डस्ट्रीज एरियाओर ग्रामीण क्षेत्र के लिए 5000 मास्क भी भाजपा कार्यकर्ताओं को वितरित करने के लिए सौंपे।
कोटा स्टोन स्मॉल स्केल इन्डस्ट्रीज एसोसिएसन के अध्यक्ष नरेंद्र काला ओर सचिव अखलेश मेड़तवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने लोकसभा अध्यक्ष को किसानो की समस्याओं से भी अवगत करवाया पूर्व प्रधान भगवान सिंह धाकड़ ने कहा मोडक गेंहू खरीद केंद्र पर प्रतिदिन अभी 2000 कविन्टल की खरीद हो रही है।आप इसे खरीद को बढ़ाकर दोगुनी करवा दे तो किसानों को राहत मिलेगी।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही गेंहू की खरीद दो गुनी करवा दी जाएगी क्षेत्र का कोई भी किसान खरीद केंद्र पर अपनी जीन्स बेचने से वंचित नही रहेगा।
कोटा स्टोन स्माल स्केल एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने भी उद्मियों को आ रही कई तरह की परेशानियों से अवगत करवाया ओर कहा यह उद्योग आज की स्थिति में खत्म होने के कागार पर है।
इस उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की जरूरत है।
पदाधिकारीयो ने लोकसभा अध्यक्ष को कोटा स्टोन को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सरकारी कामो में लगाना अनिवार्य करने की मांग ओर उधमियों ने जो ऋण बैंक से ले रखा है या ओर कोई भी सरकारी संस्थाओं जैसे रीको,आर एफ सी,से ऋण लिया हो उन सभी उधमियों का लॉक डाउन पीरियड के दौरान का ब्याज माफ करवाने की मांग भी रखी।
इस बैठक में पूर्व प्रधान भगवान सिंह धाकड़,जिला उपाध्यक्ष कौशल बाफना,कोटा स्टोन एसोसिएसन अध्यक्ष नरेन्द्र काला, सचिव अखलेश मेड़तवाल,उपाध्यक्ष दिनेश डपकरा,गोपाल गर्ग,सह सचिव बाबू पोरवाल,पूर्व पार्षद कालू नाकोड़ा उपस्थित थे।























































































Comments