छोटे बच्चों को मिले ऑनलाइन पढ़ाई से छुटकारा
- anwar hassan

- May 14, 2020
- 1 min read

जयपुर, 13 मई (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं छबड़ा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लॉकडाउन के दौरान बच्चों को ऑनलाइन अध्ययन से दूर रखने की मांग की है। सिंघवी ने कहा कि एक ओर छोटे बच्चों की सेहत के लिए उन्हें मोबाइल से दूर रखने की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर घंटों बच्चों को मोबाइल या कंप्यूटर पर पढ़ाई करवाई जा रही है। ऐसे में 16 साल से कम आयु के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से दूर रखा जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिंघवी ने कहा कि बच्चों में चिड़चिड़ापन जैसी बीमारियों घर कर रही है और निजी विद्यालयों की ओर से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। वहीं, दूसरी ओर गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे समाज में अमीर-गरीब का भेद पनप रहा है। इस भेद को रोकने के लिए भी जरूरी है कि 16 साल से कम के बच्चों के लिए सरकार तुरंत ऑनलाइन पढ़ाई पर पाबंदी लगा दे। इससे बच्चे मानसिक बीमारियों के संकट से भी दूर रह सकेंगे।























































































Comments