कोटा: ऑनलाइन ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
- Rajesh Jain
- Jul 6, 2020
- 2 min read

कोटा,6 जुलाई। महावीरनगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी कर बैंक से 40 हजार रुपये निकालने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि 3 अप्रैल 2020 को फरियादिया द्वारा पुलिस थाना महावीनगर में एक रिपोर्ट पेश करबताया गया कि मुलजिम धन किशोर उर्फ धनेश्वर व्यास द्वारा मेरा मोबाइल खराब होने से ठीक कराने के बहाने से ले जाकर एसबीआई यूनो ऐप द्वारा ओटीपी प्राप्त कर मेरे खाते से 40 हजार रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिये।

फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल कमल सिंह, जयवीर सिंह विश्वेंद्र सिंह की टीम ने अथक प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी धनकिशोर उर्फ धनेश्वर व्यास (37) पुत्र कंचन कुमार व्यास निवासी जोधपुर हाल किराए का मकान 11/ 93 स्वामी विवेकानंद नगर थाना आरकेपुरम कोटा को गिरफ्तार किया। आरोपी से अनुसंधान जारी है।
---
60 पव्वे देशी शराब व 1520 रुपये के साथ शराब विक्रेता गिरफ्तार
कोटा, 6 जुलाई। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार रात एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर उसके पास से 60 पव्वे देशी शराब व बिक्री रकम 1520 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।

सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में एएसआई मुकेश त्यागी व कांस्टेबल हाकिम सिंह, रमेश चंद की टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर लेबर चौराहा बोरखेड़ा से उदय सिंह (32) पुत्र राम सिंह राजपूत निवासी राधा विलास पाटनपोल, कैथूनीपोल को गिरफ्तार कर उसके पास से 60 पव्वे अवैध देशी शराब बिक्री रकम 1520 रुपये बरामद किए। एसआई मुकेश त्यागी ने बताया कि आरोपी उदय सिंह के विरुद्ध 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।























































































Comments