क्या राजस्थान में भी होगा ऑपरेशन लोटस, राज्यसभा चुनाव
- Desh Ki Dharti

- Jun 12, 2020
- 1 min read
राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले हैं राज्यसभा चुनाव
कांग्रेसी विधायकों को दूसरे होटल में किया गया है शिफ्ट

राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव से पहले राजस्थान में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस ने अपने विधायकों को बुधवार से ही जयपुर के रिजॉर्ट में ठहराया है. अब कांग्रेस ने अपने विधायकों को दूसरे होटल जेडब्ल्यू मैरियट में शिफ्ट कर दिया है. विधायक दल की मीटिंग में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जेडब्ल्यू मैरियट होटल पहुंच गए हैं. उम्मीद है कि थोड़ी देर में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग शुरू हो जाएगी.
इससे थोड़ी देर पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट होटल पहुंच गए थे. बाहर से आने वाले नेताओं में दीपेंद्र हुड्डा भी जेडब्ल्यू मैरियट पहुंचे हैं. यह मीटिंग शाम 7:00 बजे शुरू होनी थी. लेकिन सीएम गहलोत के न पहुंच पाने की वजह से मीटिंग थोड़ी देरी से शुरू हो रही है.
कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के अलावा इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी भाग ले रहे हैं.
राजस्थान में कांग्रेस पर ऑपरेशन लोटस का खतरा मंडरा रहा है. एक बार फिर राज्य में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. कांग्रेस ने अभी तक अपने विधायकों को जयपुर में शिव विलास रिजॉर्ट में ठहराया हुआ था. लेकिन अब उन्हें जयपुर में जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट कर दिया गया है.























































































Comments