सावधान रहें ! ओटीपी पूछकर साढे चार लाख रूपये की ठगी
- anwar hassan
- Jun 24, 2020
- 1 min read

शिमला 24 जून । जालसाज ने बैंक कर्मी बनकर आईटीबीपी के जवान को साढ़े चार लाख रूपये की चपत लगा दी। मोबाइल पर आया ओटीपी पूछकर खाते से यह रकम निकाली गई है। धोखाधड़ी का यह मामला रामपुर उपमंडल के झाकड़ी थाना क्षेत्र का है।
शिकायतकर्ता आईटीबीपी में एसआई के पद पर तैनात है। शिकायकर्ता के मुताबिक तीन मई को उनके मोबाइल पर 8388830449 नंबर से अज्ञात शख्स का काॅल आया। रिसीव करने पर बताया गया कि वह बैंक का कर्मचारी है और उसका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। उसे ठीक करना पड़ेगा। इसके बाद उसने एटीएम कार्ड में लिखे अंक और सीवीसी नंबर पूछा। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आया और वह भी जालसाज को बतला दिया। अगले दिन शिकायकर्ता ने बैंक अधिकारियों से संपर्क साधा तो खुलासा हुआ कि उसके बैंक खाते से अपराधियों ने चार लाख 49 हजार 196 रूपये निकाले हैं।
Comments