आदिवासी इलाके के सनी ने पेंटिंग के जरिए बनाई अपनी पहचान
- pradeep jain
- May 21, 2020
- 1 min read

*बारां*
चित्रकारी उन पेशों में से है जिसके बारे में कहा जाता है कि उसके लिए आपको "गॉड गिफ्टेड" होना चाहिए| इसका ही उदहारण पेश किया बारां जिले के शाहाबाद तहसील के सनी धानुक ने इनके हाथों की उंगलियों का जादू पेंटिंग के माध्यम से देखने को मिलता हैं वास्तव में इस के हाथों में कितना जादू हैं| पेंटिंग की नही ली कोई खास कोचिंग|
*बचपन में मिली प्रेरणा*
सनी ने बताया कि उनकी रुचि शुरू से फाइन आर्ट्स हैं,जब वह कक्षा पाँचवी में थे स्कूल में ड्राइंग प्रीतियोगिता में उन्होंने हनुमान जी की पेंटिंग बनाई थी और वह पुरुस्कृत हुए थे| उनके टीचर्स ने भी उन्हें प्रोसोहित किया|
*सेलिब्रिटी सिंगर्स की बना चके हैं पैटिंग*
सनी ने बताया कि वह अभी तक 350 पेंटिंग बना चुके जिसमे दीपिका पादुकोण, गुरु रंधावा,हनी सिंह क्रिकेटर विराट कोहली के स्केच बना चुके हैं|
*मिल चुके है कहीं अवार्ड*
तहसील लेवल से लेकर नेशनल अवार्ड सनी को प्राप्त हो चुके हैं साथ ही स्कूल ऑफ ड्रामा से भी सम्मानित हो चुके हैं| कल्चरल,कला के फेस्ट में भी करते है पार्टिसिपेट|
सनी के भाई और पिता भी लोकलाकर हैं वह भी अपने डांस की कला का छाप एशिया में छोड़ चुके हैं|
परिवार,गांव वाले भी हौशला अफजाई करते है कस्बे निवासी नीरज शर्मा हुकुमद्दत भार्गव तिलक धानुक ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को सरकार द्वारा सहयोग करना चाहिए|
सनी का कहना हैं कि वह पेंटिंग में कॉरियर बनाकर अपने शौक को नई उड़ान देना चाहते हैं साथ ही अपने परिवार,गांव का नाम रौशन करना चाहते हैं उनका सपना वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का हैं साथ ही,युवाओं को पेंटिंग के जरिए वन- प्राणियों के सुरक्षा से जोड़ना चाहते हैं| साथ ही टी.वी फ़िल्म इंडस्ट्री, आर्टवर्क में काम करना चाहते हैं|
Comentários