विवाद में महिला के हाथ का पंजा कटकर अलग हुआ, एसएमएस के डाक्टरों ने जोड़ा
- anwar hassan

- May 12, 2020
- 1 min read

जयपुर, 11 मई (हि.स.)। सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने एक महिला के हाथ का सफल ऑपरेशन कर कटा पंजा जोड़ा है। घरेलू विवाद में रविवार को 25 वर्षीय महिला के हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया था। महिला को सबसे पहले दूदू ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, वहां से महिला को जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया था। महिला टोंक जिले में मालपुरा की रहने वाली है। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने चिकित्सकों को सफल ऑपरेशन करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एसएमएस हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अपनी तत्परता और विशेषज्ञता से महिला का कटा हुआ पंजा जोड़कर उसे अपंग होने से बचाया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए एसएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी, अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा तथा प्लास्टिक सर्जरी एवं एनेस्थीसिया विभाग सहित पूरे एसएमएस अस्पताल परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ऑपरेशन करने वाली टीम में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. प्रदीप गोयल, डॉ प्रतीक गुप्ता, डॉ अभिषेक शर्मा, डॉ कौशल, डॉ शिखा बंसल, जबकि एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. मृदुला, डॉ. चेताली, डॉ श्रुति शामिल थीं। टीम को ऑपरेशन करने में करीब पांच घंटे लगे।























































































Comments