ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये मनरेगा कार्य स्वीकृत कराएं- उद्योग मंत्री
- anwar hassan

- May 24, 2020
- 2 min read

जयपुर, 23 मई (हि.स.)। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा है कि सभी जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये महानरेगा के तहत प्रत्येक ग्राम में मनरेगा कार्य स्वीकृत करवाये तथा सभी पात्र लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करे। मीना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र लालसोट में शनिवार को पंचायत समिति सभा भवन में आयोजित अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें तथा सरकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं मजदूर वर्ग को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक गांव वार कार्य करवाने के प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति हेतु जिला परिषद को भिजवाए यदि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र में अब तक मात्र 10 हजार लोगोंं को ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। श्रमिक संख्या में पर असंतोष प्रकट करते हुए उद्योग मंत्री ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि माह मई के अंत तक लालसोट विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत 25 हजार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत पेयजल योजनाओं को शीघ्रता से क्रियान्वयन करवाकर लोगो को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने जलदाय विभाग की, पंचायतीराज विभाग की पेयजल योजनाओं नवीन स्वीकृत पेयजल योजनाओं, स्वीकृत हैण्डपम्प एवं हैण्डपम्प मरम्मत अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। उद्योग मंत्री ने विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल योजना?ं संचालित है उन पर नियमित रूप से 6 घंटे तक विद्युत आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करे ताकि समय पर पेयजल आपूर्ति की जा सकें।























































































Comments