top of page

दौसा में सड़कों पर उतरे सचिन पायलट के समर्थक


ree

पायलट को पद से हटाने का मामला: गुर्जर बाहुल्य इलाकों में हाई अलर्ट जारी

जयपुर,14 जुलाई । कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार को सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है। इसके बाद पुलिस ने गुर्जर बाहुल्य इलाकों दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में हाई अलर्ट जारी हो गया है। जानकारी के अनुसार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया कर दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर (कानून व्यवस्था) सौरभ श्रीवास्वत ने आदेश जारी करते हुए गुर्जर बाहुल्य इलाकों में पायलट के समर्थकों को देखते हुए दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को किसी प्रकार की कोई कानून व्यवस्था न बिगडे इसके लिए आदेश दिए है। इसके साथ ही ​अतिरिक्त पुलिस जाप्ते स​हित फोर्स तैनात की गई है।

ree

दौसा में सड़कों पर उतरे सचिन पायलट के समर्थक

वहीं पायलट को पद से हटाने के बाद दौसा में सचिन पायलट के समर्थकों ने सिकराय से विधायक व मंत्री ममता भूपेश द्वारा सीएम गहलोत को समर्थन देने पर उनका का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सचिन पायलट के समर्थन के चलते ममता भूपेश विधायक फिर मंत्री बनी है।


भरतपुर में विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में पानी की टंकी पर चढ़ा पार्षद

मंत्री विश्वेंद्र सिंह को केबिनेट मंत्री पद से बर्खास्त के बाद भरतपुर में विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में पानी की टंकी पर पार्षद चढ गया। सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ते सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा- बुझकर कर उसे नीचे उतारा।इसके अलावा अन्य संगठनों ने भी प्रदर्शन की चेतावनी दी।

#इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में बदलाव की जानकारी को लेकर मंगलवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले हैं।

#गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद हटाने के साथ ही पायलट समर्थक मंत्रियों को भी हटाया गया है। सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बाहर निकाला गया है। पीसीसी से सचिन पायलट के नाम को हटाकर गोविंद सिंह डोडासरा की नेमप्लेट लगाई गई है। जिसके बाद अब राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के पद को गोविंद सिंह डोडासरा संभालेंगे।



Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page