पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थानाधिकारी निलंबित
- Rajesh Jain
- Jul 26, 2020
- 2 min read

दो पुलिसकर्मी भी लाइन हाजिर
झालावाड़ 26 जुलाई । खानपुर कस्बे के झालावाड़ रोड़ निवासी एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत से बवाल मच गया। जानकारी के अनुसार झालावाड़ रोड निवासी राजेश (26) पुत्र सियाराम मीणा ने द्वारा शराब पीकर गाली गलौज करने पर उसकी मां इन्द्राबाई ने थाने में फोन कर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर 2 पुलिसकर्मी आकर राजेश को थाने ले गए। यहां पर पुलिसकर्मियों ने लॉकअप में बन्द कर उसके साथ जमकर मारपीट की। इसी दौरान मारपीट से उसकी मौत हो गई। इस मामले में थानाधिकारी कमलचंद मीणा को निलंबित किया और पुलिसकर्मी अखिलेश मीना और हरिराम को लाइन हाजिर किया गया है।
अस्पताल में भर्ती करा परिजनों को सूचना दी
पुलिसकर्मियों ने उसे खानपुर चिकित्सालय ले जाकर परिजनों को सूचना दी कि राजेश की तबीयत खराब है। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा सुबह 6 बजे ही मृतक के शव को अस्पताल से पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में चांदखेड़ी स्थित मोर्चरी ले जाया गया, लेकिन यहां परिजन नहीं आने से 10 बजे तक भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। साथ ही परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया। बाद में विधायक नरेन्द्र नागर ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर न्याय के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाकर पूरे मामले की जानकारी ली।
कस्बेवासियों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में जुलूस निकाला
पुलिस की कार्यशैली व बर्बरतापूर्वक कार्रवाई के विरोध में मृतक के परिजनों व कस्बेवासियों ने झालावाड़ रोड से मोर्चरी तक जुलूस निकालकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान थानाधिकारी कमलचन्द मीणा सहित समूचे थाने के स्टाफ को निलंबित करने की मांग की गई। चादंखेड़ी मे मृतक की मां इन्द्राबाई ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसके पुत्र के साथ पुलिस ने 2 घण्टे तक मारपीट कर मार डाला। थानाधिकारी कमलचन्द मीणा व समाज के लोग रातभर घर आकर राशि का प्रलोभन देकर समझौते के लिए दबाव बनाने आए थे, लेकिन उसे न्याय की बात कहकर समझौता करने से इनकार कर दिया।
पुलिस के खिलाफ बढ़ते आक्रोश व प्रदर्शन के बाद समाज के लोगों व जनप्रतिनिधियों से बातचीत के लिए थाने बुलाया गया। यहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा विधायक नरेन्द्र नागर, मीणा समाज जिलाध्यक्ष हुकमचन्द मीणा, तहसील अध्यक्ष नमोनारायण मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम सुमन, पूर्व मण्डी चेयरमेन शिवराजसिंह गुर्जर, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवलाल मीणा, प्रयास गौशाला समिति अध्यक्ष महावीर गौतम, उपसरपंच आमिर खान, पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष राजाराम गुर्जर सहित जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। जनप्रतिनिधियों ने मामले की न्यायिक जांच कराने, आर्थिक सहायता, थानाधिकारी सहित पूरे स्टाफ को निलंबित करने व मेडिकल बोर्ड से जांच कराने की मांग की। लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनने पर सभी थाने से बाहर निकलकर वापस मोर्चरी स्थल पर चले गए।
मांगे मानने के बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ
चांदखेड़ी गौशाला में भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा उच्चाधिकारियो से वार्ता कर पुलिस हिरासत में मौत के मामले में 4 मांगे रखी गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा व विधायक नरेन्द्र नागर ने आईजी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर थानाधिकारी कमलचन्द मीणा व दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, 5 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम व मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मांगे मानने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया गया।
Comentarios