वाट्सएप ग्रुप पर अश्लील पोस्ट मामले हो एफआईआर दर्ज- विधायक
- anwar hassan

- May 19, 2020
- 1 min read

अजमेर, 18 मई(हि.स.)।अजमेर के प्रशासनिक अधिकारियों के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटोज पोस्ट करने के मामले में पूर्व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री और भाजपा की विधायक अनीता भदेल ने अजमेर ने ग्रुप एडमिन के खिलाफ अविलम्ब एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। भदेल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कहा कि इस वाट्सएप ग्रुप के एडमिन जो भी हैं चाहे वे जिला कलक्टर ही क्यों ने हों, उन्हें जांच के दायरे में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात की निंदा की कि जो वाट्सएप ग्रुप कोरोना की सूचनाओं के प्रशासनिक अधिकारियों में आदान-प्रदान के लिए बनाया गया, उसमें अश्लील पोस्ट डाली गई है। इस ग्रुप में महिला आईएएस और आरएएस भी सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में जिला कलेक्टर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि अजमेर प्रशासन के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई ही की जाए। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने अजमेर कलेक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो वे इस मामले को प्रभावी तरीके से विधानसभा में उठाएंगी। इधर इस मामले में कलक्टर जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों के जिस वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो पोस्ट किए गए हैं उस ग्रुप के वे एडमिन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विधायक भदेल का आरोप सही नहीं है । कोरोना को लेकर प्रशासन में अनेक ग्रुप बने हैं । इस मामले में बेवजह कलेक्ट्रेट को घसीटा जा रहा है । आरोपित कार्मिक को एपीओ कर दिया गया है तथा विभागीय जांच भी करवाई जा रही है।























































































Comments