सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने कहा, मेरे प्राइवेट अस्पताल आ जाओ, वहां करेंगे सर्जरी
- anwar hassan

- Jun 7, 2020
- 1 min read

जयपुर। सरकारी अस्पताल में मामूली सी सर्जरी के एवज में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर ने बीस हजार रुपए की मांग कर डाली। मरीज ने अपनी पीड़ा बताई और कई बार चिकित्सक के हाथ पैर जोड़े लेकिन बात नहीं बनी। आखिर मरीज ने एसीबी की शरण ली और एसीबी ने शिकायत सही होने पर ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को आज सवेरे दबोच लिया गया है। उन्होनें बीस हजार रुपए की मांग की थी और आज सवेरे पांच हजार रुपए लिए थे। ट्रेप की यह कार्रवाई बूंदी जिले में की गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग चिकित्सक ओम प्रकाश धाकड़ ने अस्पताल में भर्ती मरीज लोकेश मीणा के परिजनों से यह रुपए लिए। लोकेश पैर की चोट के कारण अस्पताल में भर्ती था। उसका अस्पताल में ही हड्डी का आपरेशन होना था। लेकिन मेडिकल स्टाफ रमेश के साथ मिलकर डॉक्टर ने लोकेश का आपरेशन अपने निजी अस्पताल में करने का दबाव बनाया। इसकी एवज में अस्पताल से सत्यापन करने से पहले पांच हजार और बाद में पूरी रकम की मांग की। पांच हजार रुपए लेते हुए आज सवेरे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को ट्रेप किया गया। गौरतलब है कि लॉक डाउन खुलने के बाद एसीबी फिर से एक्शन में आ गई है। सात से दिन के दौरान ही जयपुर समेत पांच अन्य जिलों से एसीबी ने छह से ज्यादा ट्रेप अब तक कर दिए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा दो ट्रेप एक ही दिन में किए गए। अन्य जिलों में भी ट्रेप की कार्रवाई लगातार जारी है।























































































Comments