top of page

पुलवामा में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत 3 आतंकियों को मार गिराया


ree

आतंकी घुसपैठ के इंटेलीजेंस इनपुट के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन छेड़ा था।

  • इंटेलीजेंस इनपुट के बाद सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान छेड़ा था

  • पुलवामा इलाके में मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद की गई

जम्मू-कश्मीर. पुलवामा जिले के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। इनमें से एक जैश का कमांडर था, जो विदेशी बताया जा रहा है। एनकाउंटर में एक भारतीय जवान भी घायल हुआ है।

इंटेलीजेंस इनपुट के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तलाशी अभियान छेड़ा था। सभी रास्ते सील कर घर-घर में तलाशी ली जा रही थी। सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध घर की तरफ निशाना साधा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है।

ree

एनकाउंटर वाले एरिया के आस-पास के इलाकों में भी अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

3 दिन में 3 एनकाउंटर, 8 आतंकी ढेर पुलवामा में बीते 24 घंटे में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच ये दूसरा एनकाउंटर था। इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने पुलवामा के त्राल इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया था। सोमवार को नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में 28 मई से ही तलाशी अभियान छेड़ रखा है। इंटेलीजेंस एजेंसी ने अलर्ट किया था कि पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ हो सकती है।


पिछले महीने 4 एनकाउंटर, 6 आतंकी मारे गए 31 मई, कुलगाम: वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। 19 मई, श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने डाउनटाउन इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराया। इसमें से एक जुनैद सहराई था जो अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा था। 16 मई, डोडा: सुरक्षाबलों ने खोत्रा गांव में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ताहिर को 5 घंटे चली मुठभेड़ में मार गिराया था। 6 मई, पुलवामा: सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मारा गिराया था। वह दो साल से मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। नायकू बीमार मां से मिलने पुलवामा के गांव बेगपोरा आया था।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page