भारतीय अर्थव्यवस्था अपने स्वर्णिम युग में प्रवेश करने जा रही है- पूनियां
- anwar hassan
- May 13, 2020
- 2 min read

जयपुर, 13 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने स्वागत करते हुए इसे देश हित में बड़ा क्रांतिकारी कदम बताया है, जिससे हर तबके को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश का हर वर्ग आत्मनिर्भर बनेगा।पूनियां ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज के बारे में विभिन्न सेक्टर्स के लिए जो घोषणा की है, उसमें अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने, छोटे व्यवसायों की मदद करने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देशहित में इन अभूतपूर्व कदमों के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को को धन्यवाद देता हूं। भाजपा प्रदेश डॉ. सतीश पूनियां का कहना है कि 12 मई को प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को गति देते हुए कोरोना से लडऩे की प्रतिबद्धता दर्शाते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था, जिसमें सभी देशवासियों को उन्होंने यह आश्वस्त किया है कि वह भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने के लिए हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे, इसमें किसान, श्रमिक, एमएसएमई, कॉरपोरेट सेक्टर इत्यादि। उन्होंने केन्द्र सरकार की सभी घोषणाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि 200 करोड़ रुपये तक का टेंडर ग्लोबल नहीं होगा सिर्फ भारतीय कंपनियां ही उसमें हिस्सा ले सकेंगी, निश्चित ही भारतीय अर्थव्यवस्था अपने स्वर्णिम युग में प्रवेश करने जा रही है। विदेशों में रहने वाली राजस्थानी लोगों एवं विद्यार्थियों के लिए केन्द्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर बताया कि विभिन्न देशों से राजस्थान के लोग एवं विद्यार्थियों को सकुशल स्वदेश लाने के लिए कुल 8 देशों से 12 विशेष विमानों की व्यवस्था कराने के लिए केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन एवं विदेश मंत्रालय का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
Comments