top of page

बाहर से आने वाला हर व्यक्ति एकांतवास का करे पालन- चिकित्सा मंत्री


ree

जयपुर, 13 मई (हि.स.)। चिकित्सा डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिनों के घरेलू या संस्थागत एकांतवास (क्वारेंटाइन) का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एकांतवास सजा नहीं सुरक्षा का मामला है। इसमें लापरवाही से समाज और प्रदेश दोनों संकट में आ सकते हैं।  चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आने वाला समय प्रदेश के लिए बेहद खास है क्योंकि 19 लाख प्रवासी राजस्थानी, प्रवासी श्रमिक व अन्य लोग राज्य से जाएंगे और आएंगे। इनमें से लगभग 6.50 लाख लोगों ने राज्य से बाहर जाने के लिए और बाकी ने राज्य में आने के लिए पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि सरकार और चिकित्सा विभाग जिला स्तर पर एकांतवास सुविधा को विकसित और मजबूत करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का स्वागत है लेकिन वे गांव-मोहल्लों में जाने से पहले एकांतवास काल का पालन करे, ताकि प्रदेश में पिछले 50 दिनों से घरों में रह रहे लोग संक्रमण से बचे रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एकांतवास की सुविधा विकसित करना सुनिश्चित किया जा रहा है।   डॉ. शर्मा ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एकांतवास में 14 दिन बिताकर गांव-शहर में आना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुविधाएं विकसित करवाने में सहयोग करें, ताकि प्रदेशवासियों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ हर स्तर पर बेहतरीन काम हुआ है। प्रदेश में कोरोना जांचों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 60 फीसदी से ज्यादा संक्रमित ठीक हो रहे हैं। मृत्यु दर भी राष्ट्रीय दर के मुकाबले कम है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page