top of page

बेहतर एकांतवास सुविधाओं के साथ की जा रही मानसिक काउंसलिंग -चिकित्सा मंत्री


ree

जयपुर, 23 मई (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रवासी राजस्थानी और कामगारों का मेडिकल चैकअप के साथ उन्हें बेहतरीन एकांतवास (क्वारेंटाइन) सुविधा देकर मनोचिकित्सकों द्वारा उनकी काउंसलिंग भी करवाई जा रही है, ताकि वे किसी भी तरह का तनाव महसूस ना करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 10 लाख प्रवासी राजस्थानी और श्रमिक राज्य में आए हैं। इनमें से करीब 7.25 लाख लोगों को घरेलू एकांतवास में रखा गया है। जबकि 10 हजार संस्थागत एकांतवास केन्द्रों में लोगों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी केन्द्रों में खाने-पीने से लेकर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि बाहर से आने वाला प्रत्येक प्रवासी राजस्थानी या श्रमिक एकांतवास केन्द्रों के प्रोटोकॉल का पालन करे और सुविधाओं से लाभान्वित हो इसके लिए 3 तरह की कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत, उपखंड मुख्यालय और जिला स्तर पर कमेटी बनाकर काम किया जा रहा है, ताकि अप्रवासियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 2600 लोग कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए हैं, इनमें से 1300 से ज्यादा से बाहर से आने वाले प्रवासी हैं। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर, सिरोही, पाली, जालौर, बीकानेर सहित 17 जिलों में 1300 से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं।  उन्होंने बताया कि घरेलू एकांतवास के लिए 14 दिनों तक घर में रहने और प्रोटोकॉल ना तोडऩे के लिए बॉन्ड भरवाया जा रहा है। उसके दो पड़ोसियों को गवाह बनाया जाता है ताकि वे घरेलू एकांतवास तोड़ ना सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दिनोंदिन टेस्टिंग क्षमता में इजाफा किया जा रहा है। प्रदेश भर में 16000 से ज्यादा जांचें प्रतिदिन की जा रही हैं। आने वाले दिनों में इसे 25000 तक पहुंचा दिया जाएगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page