top of page

प्रवासियों के ज्यादा संख्या में आने वाले जिलों में कोरोना जांच सुविधा शुरू -चिकित्सा मंत्री


ree

जयपुर, 16 मई (हि.स.)। सरकार ने प्रदेश के उन जिलों में कोरोना जांच सुविधा विकिसित करने के निर्देश दिए हैं, जहां अधिक संख्या में प्रवासी बाहर से आ रहे हैं। इसके साथ ही सिरोही, जालौर और पाली जिलों में तो जांच क्षमता को दोगुना कर दिया है, ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सके। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश के बांसवाड़ा, चितौडगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर में कोरोना जांच की जांच सुविधा शुरू कर दी गइ है। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना जांच की सुविधा विकसित की जा रही हैं। हालात को देखते हुए कुछ जिलों में जांच की सुविधाएं तुरंत विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर घरेलू या संस्थागत एकांतवास में रखने का निर्णय लिया जाएगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। डॉ. शर्मा ने बताया कि एकांतवास सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता को एकांतवास कमेटी का प्रभारी बनाया है। उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारीगण लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कफ्र्यूग्रस्त व लॉकडाउन क्षेत्रों में सामान्य बीमारियों के लिए प्रदेश भर में 430 मेडिकल मोबाइल ओपीडी वैनों का संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिन 6 जिलों में प्रवासी राजस्थानी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं उनमें मुख्यमंत्री ने 120 वैन और चलाने के निर्देश दिए हैं। अब प्रदेश में 550 मोबाइल वैन आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगी।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page