top of page

राहुल ने फिर दी सरकार को चेतावनी कोरोना की खतरनाक है स्थिति


ree

राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

क्रेडिट रेटिंग के लिए गरीबों को सहायता नहीं देने का आरोप


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. न्याय योजना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की सोच है कि अगर हम गरीबों को नकद राशि देते हैं तो यह हमारी क्रेडिट रेटिंग को प्रभावित करेगा. प्रवासियों में निराशा की भावना है.

मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा कि भारत को गंभीर बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. मेक इन इंडिया जैसी सरकार की पहल का कोई असर नहीं दिख रही है. एमएसएमई और गरीबों को नगदी की जरूरत है, अन्यथा यह घातक होगा. राहुल ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट से निपटने में सरकार पारदर्शी नहीं है.


मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश को मालूम होना चाहिए क्या हो रहा है, जो सरकार नहीं बता रही है. मैंने फरवरी में सरकार को चेतावनी दी थी कि कोरोना के मद्देनजर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. मैं अपनी फरवरी की चेतावनी को दोहरा रहा हूं, हम अभी भी खतरनाक स्थिति में हैं.


राहुल गांधी ने कहा कि मैं सरकार से आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक कार्य करने का अनुरोध करता हूं, सरकार ने जो पैकेज की घोषणा की है, उससे किसी की मदद नहीं होगी. सरकार की सोच कि अगर हम गरीबों को नकद राशि देते हैं तो यह हमारी क्रेडिट रेटिंग को प्रभावित करेगा. प्रवासियों में निराशा की भावना है.

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page