नगर निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- anwar hassan

- May 8, 2020
- 1 min read

जयपुर, 07 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर शहर तृतीय ने विद्याधर नगर निगम जयपुर में कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बताया कि नगर निगम जयपुर में कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश हरिजन को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश हरिजन सफाई कर्मचारी की हाजिरी स्टेटमेंट जोन कार्यालय में भेजने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। रिश्वत के रूप में सफाई कर्मचारी से चार हजार रुपये मांगे गए हैं। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन किया और फिर जयपुर की टीम ने गुरुवार को ट्रैप की योजना बनाई। जिस पर एसीबी की टीम ने घूस की रकम लेते स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश हरिजन को रंगे हाथों धर दबोचा























































































Comments