राजस्थान:आज 355 नए मरीज मिले,एक्टिव केस 2772
- Rajesh Jain
- Jun 10, 2020
- 3 min read

मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे तब मेडिकल सैनिटाइजर की जगह आयुर्वेदिक सैनिटाइजर का उपयोग होगा
प्रदेश की सभी अधीनस्थ कोर्ट 15 जून से खुलेंगी, पूर्व की व्यवस्था के अनुसार केवल अत्यधिक जरूरी केसों की ही सुनवाई होगी
जयपुर. राजस्थान में बुधवार को 355 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 110, जयपुर में 51, पाली में 44, जोधपुर में 41, सीकर में 19, चूरू में 14, जालौर में 13, झुंझुनू में 9, सिरोही और नागौर में 8-8, झालावाड़ और कोटा में 4-4, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर में 3-3, डूंगरपुर, धौलपुर, बीकानेर और अलवर में 2-2, करौली, जैसलमेर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, बूंदी, गंगानगर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं राज्य के बाहर से आए 3 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ 11600 पहुंच गया। वहीं, 4 लोगों मौत भी दर्ज की गई। इनमें बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और राज्य में बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 259 पहुंच गया।
इससे पहले राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 100, जोधपुर में 65, भरतपुर में 51, पाली में 39, अलवर में 19, झुंझुनू में 12, नागौर और अजमेर में 9-9, चूरू में 7, कोटा में 7, सीकर में 8, बाड़मेर में 5, करौली और दौसा में 4-4, धौलपुर और बीकानेर में 3-3,जैसलमेर, भीलवाड़ा, जालौर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वही, दूसरे राज्य से आए 9 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। वहीं, 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 3, अजमेर और जोधपुर में 2-2, भरतपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत रिकॉर्ड की गई।

2772 एक्टिव केस
राज्य में अब तक कुल 5 लाख 40 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 11600 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 8569 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 8195 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2772 एक्टिव केस ही बचे हैं।
राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2413 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2032 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 893, पाली में 685, उदयपुर में 590, कोटा में 535, नागौर में 520, डूंगरपुर में 383, अजमेर में 380, झालावाड़ में 335, सीकर में 318, चित्तौड़गढ़ में 199, सिरोही में 219, टोंक में 175, जालौर में 185, भीलवाड़ा में 181, राजसमंद में 165, झुंझुनूं में 184, चूरू में 175, बीकानेर में 117, जैसलमेर में 91 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 112, मरीज मिले हैं। उधर, अलवर में 171, धौलपुर में 74, दौसा में 74, बारां में 61, सवाई माधोपुर में 45, करौली में 34, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 11, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 50 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 259 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 119 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11, भरतपुर में 9, नागौर में 8, पाली में 7, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, चित्तौड़गढ़ में 4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 15 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
मेडिकेटेड सैनिटाइजर में अल्कोहल, इसलिए मंदिरों में फिटकरी के पानी से होगी धुलाई जयपुर में जब भी मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे तब मेडिकल सैनिटाइजर की जगह आयुर्वेदिक सैनिटाइजर का उपयोग होगा। क्योंकि मेडिकल सैनिटाइजर में अल्कोहल होने से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना आहत हो सकती है।
प्रदेश में 15 से खुलेंगी अधीनस्थ अदालतें, नियमित काम 29 से प्रदेश की सभी अधीनस्थ कोर्ट 15 जून से खुलेंगी। हालांकि, पूर्व की व्यवस्था के अनुसार केवल अत्यधिक जरूरी केसों की ही सुनवाई होगी। ग्रीष्मावकाश के बाद 29 जून से अधीनस्थ कोर्ट के अलावा हाईकोर्ट में भी नियमित रूप से कामकाज होगा। यह निर्णय मंगलवार को हाईकोर्ट के सीजे इन्द्रजीत महान्ति की अध्यक्षता में अन्य हाईकोर्ट जजों सहित महाधिवक्ता, बीसीआर चेयरमैन व बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में लिया गया। हालांकि 29 जून को पुन: मीटिंग होगी जिसमें अधीनस्थ कोर्ट को नियमित तौर पर खोलने पर परिस्थितियों के आधार पर चर्चा होगी























































































Comments