राजस्थान में अब अनेक प्रकार की दुकानें खोलने की दी सरकार ने अनुमति
- pradeep jain

- May 14, 2020
- 1 min read
जयपुर। राजस्थान सरकार ने आज एक आदेश जारी कर रेस्टोरेंट ,भोजनालय, मिठाई की दुकान ,हार्डवेयर की दुकान ,निर्माण सामग्री की दुकानें , वाहनों के शोरूम टीवी एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है खोलने की अनुमति दे दी है

कई तरह की दुकानें खोलने के आदेश जारी,प्रदेशभर में खुल सकेंगे रेस्टोरेंट और भोजनालय,लेकिन सिर्फ टेक-अवे और होम डिलीवरी हो सकेगी,मिठाई की दुकानें भी अब खुल सकेंगी,सिर्फ टेक-अवे और होम डिलीवरी हो सकेगी, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों बने सभी ढाबे खुल सकेंगे, हार्डवेयर की सभी दुकानें खुल सकेंगी, निर्माण सामग्री की दुकानें खोलने के आदेश भी जारी, वाहनों के शो रुम खोलने के आदेश भी जारी। एसी, कूलर, टीवी इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें भी खुल सकेंगी, गृह विभाग ने जारी किए आदेश।























































































Comments