राजस्थान में कोरोना से चार की मौत, 206 नए संक्रमितों के साथ अब तक 4534 संक्रमित
- anwar hassan

- May 15, 2020
- 2 min read

जयपुर, 14 मई (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना से चार और मौतें हो गई। ये मौतें जयपुर व करौली के अलावा अन्य प्रदेशों के संक्रमित व्यक्तियों की हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 125 हो गई हैं। राज्य में गुरुवार रात तक 206 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें उदयपुर में 59, जोधपुर में 36, जालोर में 22, जयपुर में 20, नागौर में 17, सिरोही व बाड़मेर में 8-8, अजमेर व सीकर में 7-7, झुंझुनूं व पाली में 5-5, चूरू व राजसमंद में 4-4, अलवर, डूंगरपुर, करौली, कोटा में 1-1 नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढकऱ 4534 हो गई है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उत्तरप्रदेश के आगरा निवासी 2 महीने के बालक को हृदय संबंधी तकलीफों के चलते 13 मई को भर्ती करवाया गया था। जांच में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया। बालक की 14 मई को मौत हो गई। जयपुर में ही भर्ती करौली के टोडाभीम क्षेत्र के जगदीशपुरा निवासी कोरोना संक्रमित महिला विमलेश जाटव ने दम तोड़ा। महिला का पति व देवर अहमदाबाद से 2 मई को गांव लौटे थे। जयपुर में एक अन्य संक्रमित तथा अन्य प्रदेशों के एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है। इन दोनों का ब्यौरा चिकित्सा विभाग ने नहीं दिया है। संक्रमण के बावजूद अब तक 2638 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 2397 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1362, जोधपुर में 955, उदयपुर में 316, कोटा में 270, अजमेर में 242, नागौर में 156, टोंक में 144, चित्तौडगढ़़ में 142, भरतपुर में 121, पाली में 100, बांसवाड़ा में 68 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा जालोर में 64, झुंझुनूं में 52, झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, जैसलमेर में 41, बीकानेर में 40, अलवर में 33, चूरू में 31, राजसमंद में 30, दौसा में 28, धौलपुर में 24, सिरोही में 22, सीकर में 19, बाड़मेर में 16, डूंगरपुर में 14, हनुमानगढ़ में 12, करौली में 8, प्रतापगढ़ में 4, बारां में 3 संक्रमित हैं। राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। यहां 42 थाना क्षेत्रों में 99 इलाकों के चिन्हित स्थानों पर निषेधाज्ञा लगाई गई है। शहर में 15 दिन से जारी रैंडम सैंपलिंग में अब तक 67 सुपर स्प्रेडर्स संक्रमित मिल चुके हैं। सब्जीवाले शहर के 17 क्षेत्रों में कोरोना पहुंचा चुके हैं। राजधानी में गुरुवार को मिले 20 संक्रमित किशनपोल, गांधीनगर, डिस्ट्रिक्ट जेल, कूकस, नाहरी का नाका, चांदपोल, गांगपोल, हिंगोनिया, सांगानेर, देहरा, शास्त्रीनगर, घाटगेट व मुरलीपुरा स्कीम क्षेत्र के हैं।























































































Comments