top of page

राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन कफ्र्यू : मुख्यमंत्री



ree

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए 31 मई के बाद भी प्रदेश में रात्रिकालीन कफ्र्यू जारी रहेगा। इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं हो। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र का पुन: निर्धारण एक्टिव केसेज की संख्या के अनुसार किया जाए, ताकि केवल संक्रमित क्षेत्र में ही कफ्र्यू जारी रखा जाए।

गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना सख्ती से हो। इसमें कोई भी अपना अहम आड़े नहीं आने दे, चाहे वह वीआईपी ही क्यों न हो। प्रशासन हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना के लिए कैमरों सहित अन्य माध्यमों से प्रभावी निगरानी करे। महामारी अध्यादेश के तहत लागू पैनल्टी एवं जुर्माने के प्रावधानों में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाए।

गहलोत ने कहा कि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जुलाई-अगस्त में कोरोना का दूसरा दौर अधिक संकट पैदा कर सकता है। ऐसे में महामारी की इस चुनौती को अवसर के रूप में बदलते हुए जिला अस्पतालों से लेकर सब सेंटर तक मजबूत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए, ताकि गांव के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए शहर तक नहीं आना पड़े। उन्होंने कहा कि विधायकों से इस संबंध में सुझाव लेकर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप चिकित्सा सुविधाएं विकसित की जाएं।

निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए जारी करें एडवाइजरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के लिए निजी अस्पताल अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने अधिकारियों को सर्वोच्च न्यायालय की भावना के अनुरूप निजी अस्पतालों में कोरोना के निशुल्क इलाज के लिए एडवाइजरी जारी करने तथा इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बच्चों के टीकाकरण अभियान तथा अनावश्यक खर्चों का विश्लेषण कराने के निर्देश दिए।

अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान की स्थिति बेहतर

अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर हमारी स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है। यहां 6 दिनों से एक्टिव केसेज की संख्या स्थिर है और रिकवरी रेट बढ़ी है। 3 दिन से प्रवासी लोगों, ग्रामीण क्षेत्र सहित सभी तरह के पॉजिटिव केसेज की संख्या घटी है। प्रमुख शासन सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी) अभय कुमार ने बताया कि प्रदेश में श्रमिकों को सुगमता से रोजगार मिल सके एवं उद्योगों के लिए श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए सोमवार से राज कौशल राजस्थान एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज का शुभारम्भ होगा।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page