top of page

ब्यावर, विवाह समारोह से फैला कोराना , बैंक मैनेजर की मौत, 11 नए पॉजिटिव


ree

ब्यावर । सोमवार शाम ब्यावर में एक साथ 11 पोजेटिव पाए गए । 7 पोजेटिव जवाजा पंचायत क्षेत्र के नुन्द्री मेन्द्रतान से,एक सूरजपोल गेट,ब्याबर क्षेत्र से,व तीन कोराना संक्रमित ब्याबर के ही जो जयपुर के सी के बिरला अस्पताल में उपचाराधीन है।जिनकी रिपोर्ट पोजेटिव है।

ब्याबर से पाए गए सभी 8 संक्रमितों का कनेक्शन गत 27 जून को आयोजित विवाह समारोह से है।यह विवाह समारोह एक तरह से कोराना काल बन गया है।गत एक सप्ताह में ब्याबर में 30 से ज्यादा कोराना पोजेटिव पाए जाने से प्रशासन व आम जनता की चिंता बहुत ज्यादा बढ़ गई है।अब नगर में कोराना संक्रमितों का आंकड़ा 97 पर पहुंच गया है।अब जनता को ज्यादा से ज्यादा जागरूक होने के साथ खास सावधानी व विशेष सतर्कता बरतनी होगी नही तो आने वाले दिनों में यदि कोराना संक्रमितों की तादाद इसी तरह बढ़ती रही तो ब्याबर के कई वार्डो में यह माहमारी का रूप ले लेगा,प्रशासन को इस बाबत अभी से बहुत ज्यादा अलर्ट मोड़ पर आना होगा।

बैंक मैनेजर की कोराना मौत...

ब्यावर के एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक आर के रोचिया की जयपुर में देहावसान हो गया,वे फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे।उनकी कोराना जांच पोजेटिव पाई गई।गत 9 जून को श्री रोचिया ने यहाँ पदभार सम्भाला था।10 जून को बैंक में एक लगभग दर्जन कोराना संक्रमित पाए जाने पर पूरे बैंक परिसर को बंद कर दिया गया था।श्री रोचिया का गत 21जून सेही जयपुर के कोविड सेंटर में इलाज चल रहा था,जंहा उनका निधन हो गया।


जन्मदिन मनाया ....

ब्याबर के पास गणेशपुरा के अम्बेडकर छात्रावास स्थित कोविड सेंटर में 5 कोराना पोजेटिवो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।उन्ही में से एक महिला का जन्मदिन होने पर कोविड सेंटर में ही जन्मदिन मनाकर उसे घर भेजा गया।जन्मदिन का आयोजन कोविड सेंटर में पाकर महिला अभिभूत हो उठी व खुशी के मारे आंसू छलक पड़े।


44 की कोराना जांच आई नेगेटिव .....

ब्याबर के प्रमुख अस्पताल एकेएच से भेजे गए सेम्पल में से 44 लोगों की कोराना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।पीएमओ आलोक श्री वास्तव के अनुसार 72 लोगो की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

4571 लोगों की स्किरिनिंग की गई है।1809 घरों का सर्वे किया गया है।

प्रकाश जैन।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page