बेटियों को बराबर शिक्षा व सुअवसर प्रदान करना मेरा लक्ष्य- ब्रांड एम्बेसडर डा.अनुपमा सोनी Mrs india
- Rajesh Jain
- Jul 5, 2020
- 3 min read

मैं बहुत गौरान्वित महसूस कर रही हूँ कि मुझे "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान का राज्यस्तरीय ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। मै बहुत आभारी हूं राजस्थान सरकार की व महिला एवं बाल विकास विभाग की उन्होंने मुझे इस मुहिम से जुड़ने का मौका दिया ।
"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत जो लैंगिक पक्षपाती जांच होती है उसको रोकना हमारा मुख्य लक्ष्य उसके अलावा बेटियो की शिक्षा, उनकी सुरक्षा और उनके अस्तित्व को सुनिश्चित करना हमारी इस योजना का उद्देश्य है ।

हम लोग महिला व बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जितने भी जिलो में ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त की गई है उनको अपने जिले में काम करना है हम सभी एक ग्रुप में कनेक्टेड रहेंगे और अपने अपने क्षेत्रों में हम जन जागरूकता अभियान चलाएंगे व इसके द्वारा जो मानसिकता होती है । लोगो की हमे बेटा ही चाहिए बेटी नही चाहिए, इस मानसिकता को हमे बदलने की परिवर्तित करने की जरूरत है उस सोच को परिवर्तित करने के बाद ही हम इस योजना को सही तरीके से क्रियान्वित कर पाएंगे ।

क्योंकि मैं खुद एक माँ हूँ जब आप एक बेटी की माँ होते है तो आपको पता होता है कि बेटी आपके जीवन मे उल्लास, उमंग और रौनक ले कर आती है फिर भी लोग बेटी के जन्म से घबराते है और यदि जन्म देते भी है तो उसे आत्मनिर्भर नही होने देते क्यों उन्हें इतना निर्भर रखा जाता है कि वह सही से विकसित हो ही नही पाती है।

हमारा उद्देश्य है कि हर बेटी की सही तरीके उसकी परवरिश व लालन पालन हो उन्हें सही संस्कार दिए जाएं सही मार्गदर्शन दिया जाए और जिस भी क्षेत्र में वो जाना चाहती है चाहे वो खेल हो, चाहे सांस्कृतिक क्षेत्र हो, कला हो, पढ़ाई हो वह जो भी पढ़ना चाहती है या फिर कोई कौशल हो या कोई भी प्रशिक्षण हो तो उसको उसकी मनपसंद विषय को चुनने का अधिकार हो उसे उस विषय पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ज्यादा से ज्यादा बच्चीयों को उच्च शिक्षा से जोड़ा जाएगा ।
ग्राम पंचायत लेवल पे जो बच्ची है जो किसी वजह से स्कूल नही जा पा रही है चाहे वो सुरक्षा के कारण हो या वो शौचालयों की कमी की वजह से हो उन सभी के लिए योजनाएं चलाई जा रही है उन सभी ग्राम पंचायतों को बालिका नूपुर बनाया जा रहा है इसके अलावा किशोरवाहि बच्चों के लिए काउंसलर है एस जे एम कार्ड योजना चलाई जा रही है जिसमे काउंसलर बच्चियों की काउंसलिंग की जाए कि उन्हें किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है इस तरह उनका मार्गदर्शन किया जाएगा ।

महिला व बाल विकास विभाग हर जिले में है व वो वहां इस संदर्भ में जमीनी स्तर पर कार्य भी कर रहे है, जब सभी बच्चियां महिलाओ में जागरूकता आ जावेगी तभी हम सही तरीके से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले पाएंगे व अपने अस्तित्व की सुरक्षा कर पाएंगे।
हमे इस तरह से इस दिशा में काम करना है व सिर्फ हमे नही हमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ना है ताकि एक श्रृंखला बन सके एक कड़ी बन सके ताकि ज्यादा लोगो को जोड़ पाए व लोगो को समझाये की वह अपनी इस मानसिकता को बदल पाए क्योकि समाज मे युद्ध स्तर पर अगर कोइ परिवर्तन लाना है तो वह मानसिकता को बदलने से ही आएगा । सरकार द्वारा बच्चीयों के लिए आत्म रक्षा कैम्प चलाये जा रहे है ताकि वो निश्चित होकर घर से बाहर कही भी जा सके, उनके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिकायत पेटिया रखवाई गयी है ताकि उन्हें कोई भी शिकायत हो तो वह लिखकर अपनी समस्या बताई ताकि जल्द ही उनकी समस्याओं की निस्तारण किया जा सके।























































































Comments