top of page

देश की एकता और अखण्डता के लिए शहीद हुए मुखर्जी- पूनियां 


ree

जयपुर, 23 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंगलवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 23 जून, 1953 को देश की एकता और अखण्डता के लिए शहीद हो गये। नई पीढ़ी आज उनके इस बलिदान के बारे में बहुत गहराई से नहीं जानती कि कश्मीर, जो भारत का अभिन्न अंग है वो डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी द्वारा चलाये गये आंदोलन एवं शहादत के कारण ही बचा हुआ है। आज नरेन्द्र मोदी सरकार ने कांग्रेस द्वारा कश्मीर में लगायी गई धारा 370 एवं 35ए से कश्मीर को मुक्त कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया है। पूनियां ने कहा कि भारत का विभाजन एक बड़ी त्रासदी थी और उसके बाद नेहरू का प्रधानमंत्री बनना यह देश की सबसे बड़ी भूल थी। मुखर्जी नेहरू मंत्रिमण्डल में सदस्य थे, लेकिन 1948 में जब कबायलियों का आक्रमण हुआ और नेहरू-लियाकत जो समझौता हुआ उसके विरोध में उन्होंने मतभेदों के चलते इस्तीफा दिया। उन्होंने 26 जून 1952 का लोकसभा के सदन में दिया गया उनका यादगार भाषण में नेहरू को इंगित करते हुए कहा कि या तो मैं संविधान की रक्षा करूंगा अन्यथा प्राण दे दूंगा। यह हम सब जानते हैं कि किस तरीके से देश का विखण्डन हुआ, गनीमत थी की सरदार पटेल थे इसलिए देश का एकीकरण हुआ और कश्मीर जिसकी लड़ाई आज भी भारत लड़ता है, जो कि आज भी भारत का हिस्सा है, वो सिर्फ और सिर्फ मुखर्जी की ही देन है। मुखर्जी नेहरू मंत्रिमण्डल से इस्तीफा देने के बाद जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष हुए और उसके बाद उन्होंने कहा क्योंकि कश्मीर में प्रवेश करने पर पहचान पत्र की आवश्यकता होती थी और परमिट की आवश्यकता होती थी तथा कश्मीर में दो झण्डे थे, कश्मीर का संविधान अलग था, कश्मीर का प्रधानमंत्री अलग था। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, लोहार्गल धाम, सूर्य मन्दिर पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, वीरमदेव सिंह जैसास, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीरज जैन सहित पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page