आठ रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन, मुख्यमंत्री का एक और तोहफा
- Rajesh Jain
- Aug 2, 2020
- 1 min read

जयपुर 2 अगस्त। राजस्थान में 20 अगस्त से जरूरतमंद लोगों को आठ रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मिलेगा ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत@ashokgehlot51 ने ’कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रदेश केे नगरीय क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत करने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आवास पर बैठक ली
गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर बैठक में कहा कि राज्य सरकार इस योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रूपए खर्च करेगी।
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना में दोनों समय का भोजन रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार प्रति थाली 12 रूपए अनुदान देगी। प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों का संचालन किया जाएगा, जहां जरूरतमंद लोगों को सम्मान के साथ बैठाकर भोजन खिलाया जाएगा । योजना के तहत प्रतिवर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होने कहा कि देश की महान नेता स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी का पूरा जीवन गरीब कल्याण को समर्पित रहा। राज्य सरकार ऐसे महान व्यक्तित्व के नाम पर मानव सेवा की ऐसी योजना शुरू करने जा रही है जिसमें गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मिलेगा।
Comments