top of page

भाजपा सत्ता लूटने का काम कर रही है, पीसी में कहा सुरजेवाला ने


ree

राजस्थान में सियासी संकट के दौरान कांग्रेस में दो टूक होने के बाद अब मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. इन्हीं मसलों को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार सत्ता लूटने का काम कर रही है. सुरजेवाला ने कहा, ''पिछले एक महाने से विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त की कोशिश चल रही है. SOG जांच भी कर रही है. विधायकों को ख़रीद कर चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की गई.


सुरजेवाला ने पीसी में कहा, ''जो ऑडियो टेप सामने आए हैं उससे एक बात साफ़ है कि बीजेपी द्वारा जनमत का अपहरण की कोशिश की जा रही है. सरकार गिराने का षड्यंत्र बेनक़ाब हो चुका है. मोदी सरकार ने कोरोना के बीच मध्य प्रदेश में जनमत का चीर हरण कर दिया था. 24 मार्च को मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकार गिराई गई. तब ही लॉकडाउन किया गया. आर्थिक महामारी ने लोगों को परेशान कर रखा है, लेकिन इस बार राजस्थान में गलत कर दिया.''


उन्होंने कहा, ''आडियो में भंवरलाल, संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की आवाज है. इनका षड्यंत्र बेनक़ाब हो गया है. ये बातचीत प्रथम दृष्टि में बताती है कि जो लोग हरियाणा में बैठे हैं वो बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से पैसे की बात कर रहे हैं. हम मांग करते हैं कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ख़िलाफ़ SOG द्वारा मुक़दमा हो. वो जांच में गलत पाए जाएं तो उनकी गिरफ़्तारी हो.'' सचिन पायलट वाले मामले में सुरजेवाला ने कहा, ''सचिन पायलट भी सामने आकर अपना स्टैंड साफ करें.''

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page