राजस्थान में कोरोना से पांच की मौत, रिकार्ड 242 नए संक्रमितों के साथ अब 5202 मरीज
- anwar hassan

- May 18, 2020
- 2 min read

जयपुर, 17 मई (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना से 5 और मौतें हो गई। जयपुर में 2, भरतपुर, बीकानेर व कोटा में 1-1 मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से 131 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रविवार को रिकार्ड 242 नए संक्रमित मिले। इनमें से सर्वाधिक 60 मरीज जयपुर में मिले। इसके अलावा जोधपुर में 43, डूंगरपुर में 18, उदयपुर में 17, पाली में 14, चूरू में 13, सीकर में 12, नागौर में 11, राजसमंद व सिरोही में 10-10, भीलवाड़ा, बीकानेर व कोटा में 5-5, बाड़मेर में 4, जालोर में 3, अलवर, चित्तौडगढ़़, झुंझुनूं में 2-2 तथा अजमेर, दौसा, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर में 1-1 नए संक्रमित का पता चला। इन्हें मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा अब 5202 हो गया है। रविवार को जयपुर में दो मौतें हुई। इनमें एक आरएसी का जवान है। करीब 55 वर्षीय मृतक जवान आरएसी की 5वीं बटालियन घाटगेट में पदस्थापित थे। जवान का जयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। मौत के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई। जयपुर की एक अन्य मौत के साथ भरतपुर, बीकानेर व कोटा के संक्रमित व्यक्ति की मौत का ब्यौरा चिकित्सा विभाग की ओर से समाचार लिखे जाने तक जारी नहीं हुआ था। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1576, जोधपुर में 1036, उदयपुर में 380, कोटा में 324, अजमेर में 255, नागौर में 172, चित्तौडगढ़़ में 154, टोंक में 147, भरतपुर में 123, पाली में 128, जालोर में 72, बांसवाड़ा में 68 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा डूंगरपुर में 60, झुंझुनूं में 56, भीलवाड़ा में 55, झालावाड़ में 49, जैसलमेर व बीकानेर में 47-47, चूरू में 46, सिरोही में 42, राजसमंद में 43, सीकर में 39, अलवर में 35, दौसा में 33, धौलपुर में 24, बाड़मेर में 22, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 5, बारां में 4 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 460 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। जयपुर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढकऱ रविवार को 1576 हो गया है। इनमें सबसे चिंताजनक बात यह कि यहां जिला एवं सेंट्रल जेल कोरोना का नया एपीसेंटर बनकर उभरा है। अब तक दोनों जेलों को मिलाकर करीब 145 केस सामने आ गए है। इनमें जयपुर जिला जेल के अधीक्षक भी संक्रमित हो चुके है।























































































Comments